रिश्तों की डोर ने समाज की भावनाओं को किया प्रभावित
पारिवारिक मंचन रिश्तों की डोर ने समाज की भावनाओं को किया प्रभावित
डिजिटल डेस्क, अकोला। सकल माहेश्वरी समाज के आराध्य भगवान महेश की पावन नवमी के पर्व पर माहेश्वरी समाज ट्रस्ट की ओरसे चल रहे महेश नवमी उपक्रम में शनिवार को महानगर ने "रिश्तो की डोर’ यह भावनात्मक एवं पारिवारिक समस्याओं पर आधारित कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुंबई के प्रख्यात जीवन प्रेरक विकी डी पारेख के इस संवादात्मक एवं भावनात्मक पारिवारिक कार्यक्रम मे माहेश्वरी समाज के 1700 महिला-पुरुषो ने पुराना शहर के इस कार्यक्रम में सहभाग लेकर इसका लाभ लिया। माहेश्वरी भवन छोडकर पहिली बार पुराने शहर के माहेश्वरी समाज बंधुओं को एकत्रित करने के लिए यह आयोजन खंडेलवाल स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माहेश्वरी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय पनपालिया, उत्सव प्रमुख शरद चांडक एवं जीवन प्रेरक विकी डी पारेख के हाथों भगवान महेश पूजन से हुआ। मानवीय जीवन क्या है, रिश्ते एवं परिवार किस तरह से एकत्रित होकर सुख की निर्मिती कर सकते है, इसका परिचय विकी डी पारेख ने अपने संवादात्मक कार्यक्रम में उदबोधन किया। इस संवादात्मक पारिवारिक कार्यक्रम में जान डालने हेतूके लिए विकी डी पारेख ने उपस्थित पुरुषोत्तम खटोड परिवार एवं मानोरा निवासी शशिकांत राठी परिवार को स्टेज बुला कर उन के माध्यम से "रिश्ते की डोर’ को सजाया। इस समय संपूर्ण विद्यालय तालियों से गूंज उठा। विकी डी पारेख ने इस अवसर पर कुटुंब की समस्याए, पति-पत्नी एवं भाई बहन के अमर रिश्तों को सरलता से समझाकार कुटुंब में इस तरह से कार्य करना चाहिए, इसका जीवंत उदाहरण खटोड एवं राठी के माध्यम से समझाया। इस उपक्रम की माहेश्वरी समाज बांधओ ने प्रशंसा की। महेश नवमी उत्सव प्रमुख शरद चांडक ने इस अनूठे कार्यक्रम के लिए मुंबई से विकी डी पारेख को निमंत्रित करने की जानकारी इस समय दी गयी तथा स्कूल परिसर उपलब्ध करने पर खंडेलवाल स्कूल संस्थापक अध्यक्ष गोपालबाबू खंडेलवाल का आभार इस अवसर पर व्यक्त किया गया। आभार समाट ट्रस्ट के प्रधानमंत्री विजय राठी ने माने। कार्यक्रम में समाज ट्रस्ट के शांतीलाल भाला, विनीत बियाणी, अनिल लटूरिया, डा.आशिष पनपालिया, अनिल राठी, प्रदीप राठी, शैलेश तोष्णीवाल, राजेश भन्साली, प्रवीण हेडा, राजेश लोहिया, प्रा.डा.रमण हेडा, नंदकिशोर बाहेती, महेश मुंदडा, मनोज चांडक, प्रमोद लटूरिया, एड.आशिष बाहेती, पंकज तापडिया, नितीन जाजू, अजय सारडा, अमित जाजू, आदि उपस्थित रहे।