कीचड़ से सराबोर हुईं नगर की सड़कें, जगह-जगह गड्ढों में भरा पानी
जमुनिया में अस्पताल का रास्ता बंद, बीटीआई कॉलोनी में गिरा बिजली का पोल कीचड़ से सराबोर हुईं नगर की सड़कें, जगह-जगह गड्ढों में भरा पानी
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले में पिछले 20 घंटे से बारिश के चलते एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है, वहीं हर तरफ कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है। बारिश के चलते पांडवनगर बीटीआई कॉलोनी में बिजली का पोल गिर गया, वहीं बुढ़ार ब्लॉक के जमुनिया में उपस्वास्थ्य केंद्र के आगे पानी भर गया और रास्ता बाधित हो गया। मंगलवार देर रात से बारिश का दौर शुरू हुआ है और रुक-रुककर बुधवार को दिनभर बारिश होती रही। देर शाम तक बारिश जारी थी। बारिश की वजह ेने नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। पोंडानाला में घुटनों के ऊपर पानी चल रहा है। वहीं मुडऩा नदी का जल स्तर भी सामान्य दिनों की तुलना में अधिक रहा। बारिश ने नगर की सड़कों की तो दशा ही बदल दी है। गड्ढों में पानी भर गया है और इसके आसपास की सड़क कीचड़ से सन गई है। गोतरता के पास तो करीब 50 मीटर तक सड़क पूरी तरह से बदहाल हो गई है। इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। यही हाल नगर की अन्य सड़कों का है।
अस्पताल के सामने घुटनों तक पानी
केशवाही प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र के अंतर्गत आने वाले जमुनिया उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने बुधवार को घुटनों तक पानी भरा था। अस्तपाल जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया था। यहां पदस्थ एएनम किसी तरह अस्पताल तक पहुंंची। वहीं मरीज पानी में घुसकर गए। केशवाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि बारिश में अक्सर इस तरह की दिक्कत हो जाती है। उन्होंने बताया कि केशवाही जैतपुर क्षेत्र में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनका बारिश के दौरान संपर्क कट जाता है। उप स्वास्थ्य केंद्र टेंघा से लगे नागिन और छिनवार का रास्ता बंद हो जाता है। इसी तरह कोटा के पास स्थित कोटी गांव और कुड़ेली गांव के नवाटोला का संपर्क भी कट जाता है। मार्ग में कीचड़ रहता है, जिससे एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है।
बिजली का पोल गिरा, हादसा टला
बारिश की वजह से बुधवार सुबह पांडव नगर में बीटीआई कॉलोनी में एक बिजली का पोल गिर गया। पोल सड़क पर गिरा। गनीमत रही कि उस समय कोई वहां से गुजर नहीं रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। इसके बाद वहां से पॉवर कट करते हुए इसकी मरम्मत का काम शुरू हुआ। दोहपर में पोल लगाते हुए यहां की बिजली सुचारू की गई। नगर में कई स्थानों अभी भी बिजली के पोल खतरनाक बने हुए हैं। सब्जी मंडी में ही मेन रोड पर दो बिजली के पोल आधे झुक गए हैं। सब्जी व्यापारियों व आसपास के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की, लेकिन आज तक इन खंभों को नहीं हटाया गया है। अगर समय रहते इन्हें नहीं बदला गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
चलने लायक नहीं सड़कें
पिछले एक माह से नगर की सड़कें बदहाल हैं। लगातार शिकायत करने के बाद भी इनकी मरम्मत नहीं कराई गई है। देखते ही देखते सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इंदिरा चौक से बस स्टैंड जाने वाली सड़क में हर जगह गड्ढे हैं। पुराने आरटीओ ऑफिस के पास बीच सड़क पर इतना बड़ा गड्ढा हो गया है कि वहां से निकलने में हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। बारिश में पानी भरने से और दिक्कत बढ़ गई है। वहीं बाइपास रोड में बाणगंगा मैदान के पास से गोरतरा तक सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। बस स्टैंड के पास कई बड़े-बड़े गड्ढे सड़क पर उभर आए हैं। इसके अलावा नरसरहा डिपो मार्ग, बीज गोदाम मार्ग, स्टेशन रोड, सिंहपुर रोड भी पानी और कीचड़ से सराबोर रही। लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत की लेकिन आज तक सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया है।