मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान : 24 घंटे में 42 से 36 पहुंची जिले की रैंकिंग

शहडोल मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान : 24 घंटे में 42 से 36 पहुंची जिले की रैंकिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-03 08:04 GMT
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान : 24 घंटे में 42 से 36 पहुंची जिले की रैंकिंग

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में शुक्रवार तक प्रदेश में सबसे नीचे के पायदान 52वें नंबर पर रहे शहडोल जिले की रैंकिंग में अब सुधार हो रहा है। शनिवार को 42वें स्थान से उपर उठकर रविवार तक 36 वें स्थान तक पहुंच गया। बतादें कि आमजनों से जुड़ी जरुरी सेवाओं का लाभ उनके गांव में ही पहुंचकर दिलाने के लिए यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।

अभियान में प्रस्तावित 461 शिविर में 406 लग चुके हैं। इनमें 19 हजार 230 आवेदन में शिविर के माध्यम से 19 हजार 202 और ऑनलाइन 28 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आवेदनों का निराकरण स्पॉट पर ही किया जा रहा है। 

सोहागपुर स्थित राम जानकी मंदिर परिसर पर शनिवार शाम मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 1146 आवेदन आए। प्राप्त आवेदनों में प्रधानमंत्री आवास योजना के 10, पीएम स्वनिधि योजना के 6, खाद्यान्न पर्ची 4, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 4, आयुष्मान कार्ड 30 व लाडली लक्ष्मी योजना के 5 आवेदनों सहित अन्य आवेदन शामिल रहे। शिविर में महिला वित्त विकास निगम अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा अमिता चपरा, जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, पूर्व नगर पालिक अध्यक्ष उर्मिला कटारे, कलेक्टर वंदना वैद्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Tags:    

Similar News