फरार बदमाश का शासकीय भूमि पर बना मकान जमींदोज

आरोपी व उसके साथियों की गिरफ्तारी पर है 30 हजार का इनाम फरार बदमाश का शासकीय भूमि पर बना मकान जमींदोज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-29 08:36 GMT
फरार बदमाश का शासकीय भूमि पर बना मकान जमींदोज

डिजिटल डेस्क शहडोल । पुलिस आरक्षक पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश करने वाले फरार ईनामी बदमाश का शासकीय भूमि पर बना मकान व दुकान जमींदोज कर दिया गया है। आरोपी दल प्रताप सिंह उर्फ  दल्लू पिता जयकरण सिंह निवासी रूंगटा कॉलोनी ने ग्राम साबो में शासकीय भूमि खसरा नंबर 1293, रकवा 2.821 हेक्टेयर के अंश भाग में कब्जा कर मकान व दुकान का निर्माण किया था। प्रशासन व पुलिस की टीम ने गुरुवार दोपहर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। आरोपी के खिलाफ अमलाई थाने में धारा 353, 307, 186, 506, 34 भादवि एवं धारा 3 (2)(5)  एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है। काफी समय से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उस पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस की टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। गुरुवार को प्रशासन व पुलिस की टीम ने आरोपी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे, बुढ़ार तहसीलदार मीनाक्षी बंजारे, थाना प्रभारी अमलाई मो. समीर, थाना प्रभारी खैरहा उमाशंकर चतुर्वेदी, केशवाही चौकी प्रभारी एसएल तिवारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
आरक्षक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
आरोपी दल प्रताप सिंह ने साथी सूर्य प्रताप सिंह, गोलू सिंह एवं अन्य दो के साथ मिलकर पुलिस आरक्षक राकेश सिंह पर पिछले माह गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत से हमला किया था। घटना के बाद ही आरोपी अपने साथियों के साथ फरार है। एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा आरोपी व उसके साथियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया। वहीं एडिशनल एसपी मुकेश कुमार वैश्य के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित की गई, लेकिन आरोपी खुद को छिपा रहे हैं।
 

Tags:    

Similar News