डीजे मुक्त गणेशोत्सव मनाने की संकल्पना
सकारात्मक प्रतिसाद डीजे मुक्त गणेशोत्सव मनाने की संकल्पना
डिजिटल डेस्क, खामगांव. पर्यावरणपूरक मूर्ति के माध्यम से जल प्रदूषण को रोकने के लिए शासन स्तर पर प्रयास शुरू हैं। लेकिन बुलढाणा जिला पुलिस दलव्दारा एक कदम आगे बढ़ते गणेश मंडल एवं उनके पदाधिकारियों को डीजे न बजाने का कान मंत्र दिया जा रहा हैं। गणेश मंडल एवं पर्यावरण प्रेमी सामाजिक संगठन का सकारात्मक प्रतिसाद सहभाग के कारण डीजे मुक्त गणेशोत्सव की जनआंदोलन में रूपातंर होगा, ऐसे सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।
गणनायक मंगलमूर्ति विघ्नहर्ता बाप्पा मोरया ऐसे विविध उपाधि के गणराय का उत्सव डीजे मुक्त गणेशोत्सव के तौर पर चलाने का जिला पुलिस दल व्दारा अनुरोध किया जा रहा हैं। डीजे मुक्त गणराय की स्थापन एवं विसर्जन शोभायात्रा करने का निर्धार जिला पुलिस दल ने किया। इस जिला पुलिस दल के निर्धार को बुलढाणा जिले के गणेश मंडल, सामाजिक संगठना, शैक्षिक संस्था एवं पर्यावरण प्रेमी का सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा हैं। डीजे के दुष्परिणाम के साथ नशामुक्ति के लिए प्रबोधन किया जाएगा।
गणेश मंडलों को दिया जा रहा गुरुमंत्र
ज्ञान साधना में श्रवण, मनन एवं नियमित ध्यान की आवश्यकता है। गुरुमंत्र यह कान में ही दिया जाता हैं। जिला पुलिस दल व्दारा गणेश मंडलों के पदाधिकारियों को गणेशोत्सव के पहले डीजे न बजाने का कान मंत्र दिया जा रहा हैं। पारपरिक वाद्य से शोभायात्रा निकालने के लिए शांति समिति की बैठक के माध्यम से प्रवृत्त किया जा रहा हैं।
गणेशोत्सव मंडलों की ली जा रही बैठक
अमोल कोली, उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक पर्यावरण पूरक गणेशोत्सव मनाने की दृष्टीकोन से पुलिस प्रशासन ने पहल की है। खामगांव उपविभाग के सभी पुलिस थाने की सीमांतर्गत गणेशोत्सव मंडलों की बैठक ली जा रही हैं। जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में डीजे मुक्त गणेशोत्सव यह संकल्पना चलाई जा रही हैं।