ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर अध्यापकों ने निकाली रैली

शहडोल ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर अध्यापकों ने निकाली रैली

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-07 09:52 GMT
ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर अध्यापकों ने निकाली रैली

डिजिटल डेस्क, शहडोल। ल्ड पेंओशन बहाली की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में रविवार को जिले के अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों ने रैली निकाल कर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। शिक्षकों का कहना है कि सरकार द्वारा 2004 से सरकारी कर्मचारियों हेतु ओल्ड पेंशन बंद करके एनपीएस योजना लागू की है, जिससे कर्मचाारियों को रिटायर्डमेंट होने पर मुश्किल से दो हजार तीन हजार पेंशन मिलती है। दूसरी ओर राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड सरकारों ने सभी विभागों के कर्मचारिेयों हेतु ओल्ड पेंशन लागू कर दी है। मप्र के कर्मचारी संगठनों ने सरकार से तत्काल ओल्ड पेंशन लागू करने की मांग की है। साथ ही जनजाति कार्य विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति, गुरूजियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, क्रमोन्नति, पदोन्नति के आदेश, उच्च माध्यमिक शिक्षकों को प्राचार्य पद पर पदस्थापना आदि मांगों को पूर्ण किये जाने का सरकार से आग्रह किया है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, सचिव पुष्पेन्द्र पाण्डेय, जिलाध्यक्ष अनिल पटेल, सरिता माना, रमेश सोनकर, केएल यादव, राकेश माना, विमलेश पटेल, अरविन्द्र पटेल, भानू पटेल, बालाजी मिश्रा सहित अन्य ने सभा को सम्बोधन किया।

Tags:    

Similar News