छात्रों ने शाडू मिट्टी से बनाई गणेश मूर्ति, ज्येष्ठ मूर्तिकार शरद कोकाटे थे मौजूद
अकोला छात्रों ने शाडू मिट्टी से बनाई गणेश मूर्ति, ज्येष्ठ मूर्तिकार शरद कोकाटे थे मौजूद
डिजिटल डेस्क, अकोला. छात्रों में पर्यावरण पूरक गणेशोत्सव के लए जागृति निर्माण हो और उनकी कला को निखार मिले इस उद्देश्य से स्थानीय प्रभात किड्स शाला में शाडू मिट्टी के गणपति निर्माण की कार्यशाला रविवार 28 अगस्त को ली गई। प्रभात के आर्ट एण्ड क्राफ्ट विभाग व इको फ्रेंडली क्लब की ओर से आयोजित इस कार्य शाला में प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में ज्येष्ठ मूर्तिकार शरद कोकाटे की उपस्थिति रही। कार्यशाला का मुख्य आकर्षण आशिया बुक आफ रिकार्ड की ओर से ग्रैंड मास्टर की उपाधि से सम्मानित बाल मूर्तिकार पूर्व बगलेकर रही। प्रभात के संचालक डा.गजानन नारे, अभा नाट्य परिषद के सदस्य अशोक ढेरे की विशेष अतिथि के रुप में उपस्थिति रही। प्रभात की संचालिका वंदना नारे, सचिव नीरज आवंंडेकर, प्रा.डा.सुहास उगले आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यशाला में शरद कोकाटे के साथ ही कल्पना राव, प्रतीमा मानधने, दीपाली वकारे आदि ने छात्रों को मार्गदर्शन किया। इस कार्यशाला में 150 से अधिक छात्रों ने शाडू मिट्टी के गणपति की पर्यावरण पूरक मूर्ति का निर्माण कर उत्सव मनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बाल मूर्तिकार पूर्व बगलेकर ने गणेश मूर्ति निर्माण का प्रात्याक्षिक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन व आभाग प्रदर्शन प्रभात के संास्कृतिक विभाग प्रमुख नंदकिशोर डंबाले ने किया। आर्ट एण्ड क्राफ्ट विभाग के दिनेश पाटिल, प्रदीप विखे, प्रतीक वाघ, सचिन मुरुमकार, श्रीकान्त बुलबुले, आशीष बेलोकार, दिनेश आगाशे व कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।