न्याय मिलने तक शुरू रहेगा धरना आंदोलन, वैकल्पिक मार्ग की मांग को बढ़ता समर्थन
दहीहांडा न्याय मिलने तक शुरू रहेगा धरना आंदोलन, वैकल्पिक मार्ग की मांग को बढ़ता समर्थन
डिजिटल डेस्क, दहीहांडा. गांधीग्राम का पुल बंद होने से लोग परेशान है। प्रशासन ने अस्थाई तौर पर जो वैकल्पिक मार्ग दिया है वह भी जोखिम भरा है। लिहाजा इस समस्या से परेशान अकोट और अकोला तहसील अंतर्गत आने वाले गांव के लोगों के साथ चोहोट्टा परिसर के सर्व पक्षीय संघर्ष समिति की ओर से गांधीग्राम में बेमियादी धरना आंदोलन शुरू किया है। इस आंदोलन के दूसरे दिन भी लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है, ऐसा दावा प्रदर्शनकारियों ने किया है। जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा, ऐसी चेतावनी भी प्रदर्शनकारियों ने दी है।
अकोट से अकोला मार्ग पर गांधीग्राम स्थित ब्रिटिशकालीन पुल दरार आने से प्रशासन ने बंद किया है। लेकिन वैकल्पिक मार्ग की समस्या का समधान प्रशासन ने अब तक नहीं की है। गोपालखेड़ से जो अस्थायी तौर पर वैकल्पिक मार्ग दिया गया है वह भी जोखिम भरा है। इस समस्या से अकोट तहसील की जनता परेशान है। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी चोहोट्टा परिसर के लगभग 20 गांवों को हो रही है। यहां के किसान, छात्र, नागरिक परेशान है।
इस समस्या को सुलझाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की सुविधा की जाए, ऐसी मांग प्रशासन से की गई थी लेकिन अभी तक प्रशासन ने कुछ भी कदम नहीं उठाए है, ऐसा आरोप लगाते हुए चोहोट्टा परिसर के सर्वपक्षीय संघर्ष समिति ने इस समस्या पर आवाज उठाने के लिए आंदोलन का पैतरा अपनाया है।
इस समस्या से जूझ रहे लोगों को न्याय दिलाने के लिए गांधीग्राम में मंगलवार से बेमियादी धरना आंदोलन शुरू कर दिया गया है। इस आंदोलन को सभी स्तरों से समर्थन मिलने का दावा आंदोलकों ने किया है। बुधवार को दूसरे दिन भी यह आंदोलन जारी रहा। इस आंदोलन के दौरान परिसर के छात्र- छात्राओं ने भी प्रदर्शनकारियों में शामिल होकर अपनी समस्या को प्रशासन के सामने रखा। संघर्ष समिति के मनोहर शेलके, डा. पुरूषोत्तम दातकर के मार्गदर्शन में यह प्रदर्शन किया जा रहा है।
बुधवार को दूसरे दिन मनोहर शेलके, राजेश मंगले,पूर्व सरपंच संजय माजरे, आनंद अढाऊ, सुभाष फुरसुले, सुरेंद्र ओईम्बे, अतुल काठोले, संजय वाघमारे, पुरूषोत्तम नले, वैभव श्रीनाथ, भगवान आढे, संतोष शिवरकर, माधव कवतकर, परनाटे, शुभम सोनोने, शरद खरात, शरद ठाकरे, निलेश बगाले, विलास वसू, जयदेव वसू, गजानन एलोने, सुदर्शन किरडे, मंगेश ताडे, प्रशांत खोटरे, राजु वढाल, विनोद महल्ले, राजु एखे, राजु वडाल, मनोहर मार्के,संजय भंबेरे, संजय बागलकर, दिवाकर गवई, निरंजन दामोदर, पंढरी ओहेकर, नितीन ताथोड़, बालासाहब इंगले, मारोती सपकाल, बलीराम अवझाड, जानकराव बूट, नितीन वाघ, दिनेश घोडेस्वार समेत कई नागरीक, सर्वपक्षीय संघर्ष समिति के सदस्य, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हो गए थे।
विधायक नितीन देशमुख की भेंट
गांधीग्राम में शुरू किए गए बेमियादी धरना आंदोलन के दौरान बुधवार को विधायक नितीन देशमुख ने प्रदर्शनकारियों से भेंट की। उन्होंने पूरी समस्या का जायजा लिया। उनके साथ उनके समर्थक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।