सोन नदी में पानी के बीच गड्ढे बता रहे रेत खनन में मनमानी की कहानी
रातभर जेसीबी मशीन लगाकर हो रहा खनन सोन नदी में पानी के बीच गड्ढे बता रहे रेत खनन में मनमानी की कहानी
डिजिटल डेस्क,शहडोल। पानी के अंदर से रेत के खनन का प्रावधान नहीं है, बावजूद इसके जिले की रेत खदानों में ऐसा हो रहा है। सोन नदी की बीच धार पर गड्ढे रेत खनन में खुलेआम मनमानी की कहानी बयां कर रही है। नदी के पटासी घाट तक पहुंचने से पहले रास्ते में पडऩे वाले गांव के लोग बताते हैं कि रेत ठेका कंपनी वंशिका कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों द्वारा रात भर जेसीबी मशीन लगाकर पानी के अंदर से रेत निकाली जा रही है। जानकर ताज्जुब होगा कि खनन में मनमानी की जानकारी गांव के बच्चे-बच्चे को है, लेकिन खनिज महकमा व जिला प्रशासन के आला अधिकारी अंजान हैं। बुधवार दोपहर 1 बजकर 28 मिनट पर दैनिक भास्कर की टीम घाट पर पहुंची तो वहां नदी में उतरने से पहले जेसीबी व पोकलेन मशीन की मेंटेनेंस का काम चल रहा था। आगे नदी तट पर 30 से ज्यादा डग्गी खड़ी थीं।
पानी के अंदर से रेत खनन का प्रावधान नहीं है। अगर ऐसा हो रहा है तो टीम भेजकर जांच करवाते हैं।
वंदना वैद्य कलेक्टर शहडोल