हैदराबाद-जयपुर के लिए दौड़ेगी विशेष ट्रेन

 अकोला हैदराबाद-जयपुर के लिए दौड़ेगी विशेष ट्रेन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-06 12:16 GMT
हैदराबाद-जयपुर के लिए दौड़ेगी विशेष ट्रेन

डिजिटल डेस्क, अकोला। ग्रीष्मकाल में शाला, महाविद्यालय में अवकाश होने के कारण नागरिक अपने पैतृक गांव तथा परिजनों को मिलने के लिए जाते हैं। यात्री अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं। इस मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिलना दूभर हो गया है। जिससे नागरिकों को तत्काल टिकट लेनी पड़ती है। अधिकतर स्थिति में यह टिकट भी उपलब्ध नहीं होती है। जिसके चलते नागरिकों को निजी बस तथा वाहन का सहारा लेना पड़ता है। ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए दक्षिण मध्य रेल विभाग की ओर से हैदराबाद - जयपुर के बीच 16 साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन आरंभ की गई है। यह नई ट्रेन आरंभ होने के कारण इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बडे पैमाने पर राहत मिलेगी। 

इन दिनों चलेगी ट्रेन 

दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन ट्रेन संचालित की जा रही है। हैद्राबाद से जयपुर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 07115 यह 6, 13, 20, 27 मई, 3, 10, 17, 24 जून को चलेगी । जबकि जयपुर से हैद्रबाद ट्रेन क्रमांक 07116 जयपुर - हैदराबाद मंगलवार 8, 15, 22, 29 मई, 5, 12, 19, 26 जून को चलेगी। 

इन स्थानों पर रूकेगी ट्रेन 

ग्रीष्मकाल में रेल विभाग की ओर से चलाई जा रही विशेष ट्रेन क्रमांक 07115/07116 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर , नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर और फुलेरा स्टेशन पर रूकेगी। 

ट्रेन में इन बोगियों का होगा समावेश

हैद्रबाद से जयपुर के बीच चलने वाली इस स्पेशन ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर तथा स्लीपर क्लास कोच को शामिल किया गया है। इस विकली ट्रेन के कारण जयपुर तथा हैद्राबाद जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। 

Tags:    

Similar News