विशेष पुलिस दल ने 50 हजार का माल किया जब्त, गिरफ्त में एक

अवैध शराब भट्टी विशेष पुलिस दल ने 50 हजार का माल किया जब्त, गिरफ्त में एक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-20 13:10 GMT
विशेष पुलिस दल ने 50 हजार का माल किया जब्त, गिरफ्त में एक

डिजिटल डेस्क, अकोला. जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष पुलिस पुलिस दल ने बुधवार को सुबह समीप के ग्राम कलंबेश्वर के खेत परिसर में चल रही अवैध शराब की भट्टी पर कार्रवाई कर एक आरोपी समेत लगभग 40 हजार का माल जब्त किया। विशेष पुलिस दल को गुप्त जानकारी मिली कि, कलंबेश्वर गांव के खेत परिसर में एक व्यक्ति अपने खेत में अवैध रुप से कच्ची शराब बनाने की भट्टी लगाता है और कच्ची शराब को बेचता है। इस गुप्त जानकारी के आधार पर विशेष पुलिस दल ने पेट्रोलिंग के दौरान इस परिसर में छापा मारा और कच्ची शराब की भट्टी पर छापा मारा। इस कार्रवाई में हरिभाऊ सोलंके (54) को पुलिस ने हिरासत में लिया।

मौके से 20 लीटर शराब तथा कच्चा मटेरियल 180 लीटर जिसकी कीमत मिलाकर व अन्य सामग्री मिलाकर कुल 50,000 हजार की सामग्री पुलिस ने जब्त की। आरोपी के खिलाफ पुराना शहर पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस दल के पुलिस निरीक्षक विलास पाटील तथा उनकी टीम ने अंजाम दी। 
 

Tags:    

Similar News