निगम की योजना के 1 हजार लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड वितरित
अकोला निगम की योजना के 1 हजार लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड वितरित
डिजिटल डेस्क, अकोला। निगम की बस में सहूलियत लेने वाले यात्रियों को 30 जून के पूर्व स्मार्ट बनावाना आवश्यक है अन्यथा उसके पश्चात यात्री को टिकट की पूरी कीमत अदा करनी होगी। निगम के अनुसार 19 जून तक 1 हजार यात्रियों को स्मार्ट कार्ड बनाकर वितरित किया जा चुका है। निगम की बस में यात्रा करने वाले कुछ घटकों को व्यवस्थापक की ओर से सहूलियत दी जाती है। इन सहूलियत को प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित को नियमानुसार पास निकालनी होती है। कोरोना संक्रमण के पूर्व ही स्मार्ट कार्ड बनाने की योजना को कार्यान्वित किया जा रहा था। लेकिन लॉकडाऊन तथा उसके बाद बस कर्मियों की हड़ताल के चलते इस योजना को मूर्त रूप नहीं दिया जा सका। लेकिन स्थिति बहाल होते ही स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य गति पकड़ रहा है। निगम प्रशासन की ओर से सहूलियत धारकों को परेशानी न हो इसके लिए स्मार्ट कार्ड बनाने की समयावधि में दो बार बढोतरी की है। आखिरकार प्रशासन ने 30 जून तक समयावधि बढाते हुए निर्देश जारी किए है कि 1 जुलाई से जिन सहूलियत धारकों के पास समार्ट कार्ड नहीं होगा उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए टिकट की पूरी कीमत अदा करनी होगी। इस योजना को बंद होने में केवल 10 दिनों का समय शेष रह गया है। जिससे स्मार्ट कार्ड बनवाने वालों यात्री कार्यालय में उमड़ रहे हैं। डिपो क्रमांक 2 के सहायक यातायात अधिकारी पिसोडे के अनुसार 30 मई तक 900 यात्रियों को स्मार्ट कार्ड बनाकर जारी किए गए है जबकि विगत 20 दिनों में 100 स्मार्ट कार्ड जारी किए गए हैं। कार्यालय में आवेदन पेश करने वालों की संख्या बढ रही है जिन्हें जल्द से जल्द स्मार्ट कार्ड बनाकर देने की प्रक्रिया संचालित है।