सालासर में नौकायन व राधाकृष्ण की विहंगम झांकी होगी साकार
जन्मोत्सव का आयोजन सालासर में नौकायन व राधाकृष्ण की विहंगम झांकी होगी साकार
डिजिटल डेस्क, अकोला। महानगर से सबसे भव्य मंदिर के रुप में विख्यात 2014 में साकारित गंगा नगर के श्री सालासर बालाजी मंदिर में श्री सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से इस वर्ष भव्य श्रीकृष्ण जन्मोष्टमी समारोह का आयोजन किया गया है। 19 अगस्त को आयोजित इस महोत्सव में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर के सभी उत्सव सादगी से आयोजित किए गए है। परंतु इस वर्ष निर्बंध हटने के बाद सालासार बालाजी मंदिर में भव्य कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया जा रहा है। 19 अगस्त को होनेवाले इस उत्सव के लिए सालासल बालाजी मंदिर को आकर्षक रोषनाई से सजाया जा रहा है और साथ ही कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में नौकानयन की और राधाकृष्ण की विहंगम झांकी सजाकर जन्मोत्सव पर पुष्प वर्षा की जाएगी। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर शाम 5 बजे से भक्तों के लिए दर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी।शाम 6 बजे संकल्प प्रतिष्ठान के 80 कलाकार ढोल समुह भक्तों का स्वागत करेंगे। रात 10.30 बजे विख्यात गायिका माधुरी जोशी की वाणी में जन्मोत्सव पर आधारित सुमधुर भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत होगा। इस अवसर पर श्रीकृष्ण का अभिषेक, पूजा, आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आनेवाले श्रध्दालुओं के लिए दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है। इस भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में सभी महिला-पुरुष श्रध्दालुओं को सहभागी होकर लाभ लेने का आवाहन श्री सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से किया गया है।