रुचित ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराया
अकोला रुचित ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराया
Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-27 12:03 GMT
डिजिटल डेस्क, अकोला। मात्र चार साल की आयु में रुचित ने ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड’ में अपना नाम दर्ज करा दिया। । रुचित मात्र 1.53 मिनट में भगवत गीता के संस्कृत भाषा के 20 श्लोक बोल सकता है। 2 मिनट में 100 से अधिक राज्यों और देशों की राजधानियां के नाम वह बता सकता है। 25 से ज्यादा स्वतंत्र सेनानियों को फोटो देखकर पहचान लेता है और नाम बता देता है। विशेष बात यह है कि रुचित का शालेय शिक्षण शुरू होना अभी बाकी है। घर पर शैक्षणिक एवं कलात्मक वातावरण होने के कारण असाध्य को साध्य कर दिखाया है।’ वह संगीता प्रमोद बंग का पोता है। दादी कला क्षेत्र में निपुण है, पिताजी जनरलिस्ट, मां शिक्षिका एवं पूरा घर परिवार शिक्षित है।