आरटीओ एक्शन मोड पर, भारी वाहनों पर कार्रवाई
अकोला आरटीओ एक्शन मोड पर, भारी वाहनों पर कार्रवाई
Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-27 12:48 GMT
डिजिटल डेस्क, अकोला. उप प्रादेशिक परिवहन विभाग एकाएक एक्शन मोड पर आ गया है। रविवार को आरटीओ अधिकारियों ने अलग अलग रास्तों पर पेट्रोलिंग करते हुए चार पहिया व दुपहिया वाहनों पर कार्रवाई की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल पचास वाहन आरटीओ की कार्रवाई का भाजन बने। इस कार्रवाई में 37 ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिन्होंने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाया था। 11 ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था या वे वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहे थे। एक लक्जरी बस पर भी आरटीओ ने नियमों के अनुसार कार्रवाई की। अलावा एक नीजि बस को भी मेमो दिया गया।