बार्शीटाकली में आरटीओ का उपक्रम - ऑटो चालकों को रास्ता सुरक्षा की जानकारी
अकोला बार्शीटाकली में आरटीओ का उपक्रम - ऑटो चालकों को रास्ता सुरक्षा की जानकारी
डिजिटल डेस्क, अकोला| उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयश्री दुतोंडे के आदेशानुसार व मार्गदर्शन में शनिवार 25 फरवरी को बार्शिटाकली के पुराना आटो रिक्शा स्थानक परिसर में आटो रिक्शा चालकों को रास्ता सुरक्षा के महत्व को लेकर प्रबोधन किया गया। उप प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के अधिकारी मोटर वाहन निरीक्षकों ने रास्ते की सुरक्षा के लिए चालक किस तरह से अपनी भूमिका निभा सकते हैं। अगर वाहनों के चालक नियमित रूप से अपने वाहन की जांच करें, इसकी मरम्मत समय पर करें तथा इसे चाक चौबंद रखे। अलावा यातायात के नियमों का कडाई से अगर पालन करें तो दुर्घटना को कम करने में निश्चित रूप से इस योगदान का लाभ होता है। मौटर वाहन नियमों का अनुपालन करने के साथ ही अपने वाहन को तकनीकी रूप से फीट रखने की जिम्मेदारी भी वाहन चालक या मालिकों की होती है। यह बात प्रबोधन के माध्यम से आरटीओ कार्यालय के मोटर वाहन निरीक्षक हेमंत खराबे, सहायक मोटर वाहन निरीक्षक दिगंबर महाले,सहायक मोटर वाहन निरीक्षक गोपाल पंचोली, संदीप काले वाहन चालक की टीम ने इस कार्य को अंजाम दिया।