7 केंद्रों पर ज्वार, बाजरा की एमएसपी पर खरीदी
न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना 7 केंद्रों पर ज्वार, बाजरा की एमएसपी पर खरीदी
डिजिटल डेस्क, अकोला। सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत धान तथा मका, ज्वार, बाजरा तथा रागी इन फसलों की किसानों से खरीददारी के लिए जिले की सभी तहसीलों में खरीद केंद्र आरम्भ किए जा रहे हैं। इन सभी केंद्रों पर किसानों से केंद्र सरकार की ओर से घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इन अनाजों की खरीदारी की जाएगी। किसान उचित मूल्य के लिए इन केंद्रों पर अपनी कृषि उपज बेचकर लाभ उठाएं ऐसी अपील जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने की है। खरीदी का यह मौसम 7 दिसम्बर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक चलेगा।
यह हैं केंद्र
किसानों को उनकी कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले इस उद्देश्य के लिए अकोला तहसील में सहकारी खरीदी बिक्री संघ, अकोट में भी सहकारी खरीदी बिक्री संघ, पातूर में सहकारी खरीदी बिक्री संघ, बार्शिटाकली में सहकारी खरीदी बिक्री संघ, मूर्तिजापुर में सहकारी खरीदी बिक्री संघ, तेल्हारा में कृषि उपज मंडी समिति एवं बालापुर में सहकारी खरीदी बिक्री संघ में अनाज की खरीदी की जाएगी। जिसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किए गए हैं। जिसके अनुसार किसानों को मके की एमएसपी 1870 रूपए, हाई ब्रीड ज्वार की न्यूनतम कीमत 2738 रूपए, देशी ज्वार 2758 रूपए, बाजरा 2250 रूपए जबकि रागी 3377 रूपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे जाएंगे।