ग्राहक शिकायत अभियान पर निकली जनजागृति रैली

अकोला  ग्राहक शिकायत अभियान पर निकली जनजागृति रैली

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-07 14:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अकोला. अन्न नागरी आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग अंतर्गत जिला ग्राहक निवारण आयोग की ओर से ग्राहक जनजागृति एवं प्रबोधन के लिए चित्ररथ व ग्राहक जनजागृति रैली का आयोजन किया गया था। ग्राहक जागृति चित्ररथ को मंगलवार, 6 दिसंबर को जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग, जिलाधिकारी कार्यालय अकोला परिसर से जिला व सत्र न्यायाधीश सुवर्णा केवले ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। संकल्प साधना संस्था अकोला की ओर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चित्ररथ से जनजागृति की जाएगी। जिला ग्राहक मंच अधिवक्ता संगठन के अध्यक्ष एस. एस. कुलकर्णी व जिला ग्राहक आयोग की अध्यक्ष एस. एस. उंटवाले ने ग्राहक जनजागृति के बारे में मार्गदर्शन किया। इस अवसर जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग के प्रबंधक सुनिल मराठे, जिला विधि व सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव योगेश पैठणकर, जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग के सदस्य एस. एम. आलसी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रकांत वानखडे, जिला आपूर्ति अधिकारी बी. यू. काले, नैशनलिस्ट कंझ्युमर प्रोटेक्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पाठक, विदर्भ महिला अध्यक्ष श्रीमती टीना, उपाध्यक्ष संगीता नानोटे की उपस्थिति थी।

Tags:    

Similar News