झांकियों के रथ के साथ निकला जुलूस- अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा

आयोजन झांकियों के रथ के साथ निकला जुलूस- अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-27 12:30 GMT
झांकियों के रथ के साथ निकला जुलूस- अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा

डिजिटल डेस्क, अकोला। सकल अग्रवाल समाज अराध्य महाराजा अग्रसेन जयंती पर महानग में महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। स्थानीय रानी सती धाम से विविध आकर्षक झांकियों व रथ के साथ इस शोभायात्रा का प्रारंभ किया गया। महाराजा अग्रसेन की पालकी का स्वागत प्रमुख अतिथि अ.भा.टिम्बर सा मिल एसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोलकत्ता के नवल केडिया, रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल अमरावती के किशोर केडीया और अग्रवाल समिति के अध्यक्ष डा.जुगल चिराणीया के हाथों पूजन किया गया। शोभायात्रा में समाज के नागरिकों ने पारम्पारिक वेशभूषा धारण कर ढोल ताशों की धून में गांधी चौक, सिटी कोतवाली, तिलक मार्ग, सराफ बाजार, गांधी चौक मार्गे अग्रसेन भवन में शोभायात्रा का समापन किया गया। इस शोभायात्रा में  अग्रवाल समिति, अग्रसेन भवन ट्रस्ट, महाराजा अग्रसेन भवन ट्रस्ट, अग्रवाल महिला मंडल, नवयुवक मंडल के सभी पदाधिकारी के साथ समाज बांधवों का सहभाग रहा।   

आकर्षक रथ में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा विराजित कर उनके साथ माता माधवी की झांकी साकार की गई। इस शोभायात्रा में राम दरबार तथा आरोग्य जनजागरण के लिए अग्रवाल समिति की ओर से निकाली गई आरोग्य विषय की झांकी नागरिकांें के आकर्षण का केंद्र बनी। इस शोभायात्रा का नगर परिक्रमा के दौरान अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। इसमें प्रथम माहेश्वरी समाज ट्रस्ट की ओर से महाराजा अग्रसेन की प्रतीमा पूजन से स्वागत किया गया और सहभागी बांधवों को शीतपेय का वितरण किया गया। तहसील परिसर में रुंगटा परिवार की ओर से और गांधी चौक में तुलशान परिवार की ओर से मिष्ठान्न, शीतपेय आदि का वितरण किया गया। गांधी चौक रास्ते पर महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल युवा सम्मेलन की ओर से महाराजा अग्रसेन की भव्य झांकी पर पुष्प वर्षा की गई। अग्रसेन बैंक की ओर से भी शोभायात्रा का स्वागत किया गया। तिलक मार्ग पर सागर भारुका मित्र परिवार ने और बड़े राम मंदिर परिसर में ामनवमी शोभायात्रा समिति की ओर से नमो नारायण परिवार, राजेश अग्रवाल की ओर से शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शहर के प्रमुख मार्गों से निकली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा का न्यू राधाकिसन प्लाट के अग्रसेन भवन में समापन किया गया।
 

Tags:    

Similar News