गर्भवती महिलाएं भोजन में हरी सब्जियां शामिल करें

गोंदिया गर्भवती महिलाएं भोजन में हरी सब्जियां शामिल करें

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-24 12:37 GMT
गर्भवती महिलाएं भोजन में हरी सब्जियां शामिल करें

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिला परिषद के महिला व बाल कल्याण, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त  तत्वावधान में जिले में वर्षभर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जाएगा। परिसर में उपलब्ध कठानी धान, सब्जियों काे प्रतिदिन जीवन में उपयोग में लाया जाए। यह विचार मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पाटील ने व्यक्त किए। महिला व बाल विकास विभाग जिला परिषद की ओर से जिले में चलाए जा रहे पोषण पखवाड़ा का उद्घाटन तहसील के वड़ेगांव ग्राम पंचायत कार्यालय में 21 मार्च, सोमवार को किया गया था। वे इस समय अध्यक्ष स्थान से बोल रहे थे। बच्चा व गर्भवती माता स्वस्थ रहे इसके लिए शासन की ओर से विविध उपक्रम चलाए जाते हैं। इस उपक्रम अंतर्गत गोंदिया जिले में पोषण पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में जि.प. सामान्य प्रशासन विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश भांडारकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गणवीर, जि.प. सदस्य सविता पुराम, सरपंच अंजू बिसेन, पूर्व जि.प. सदस्य सरिता रहांगडाले, पं.स. सदस्य अनिल बिसेन, नितेश वालोदे, बाल विकास प्रकल्प अधिकारी संतोष वर्पे, उपसरपंच भोजराज पंधरे, विमुस अध्यक्ष मनोहर राऊत, रमेश बागड़े, विजय भोयर, हंसराज टेंभरे, पालिका राऊत, रंजना नेवारे, मुख्याधिकारी ए.आर. शामकुवर सहित परिसर की सभी महिलाएं और बालिकाएं उपस्थित थीं। सफलतार्थ आंगनवाड़ी सेविका व मददनीस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी, ग्रा.पं. पदाधिकारी, ग्रामसेवक दिगांबर बावने ने प्रयास किया।

Tags:    

Similar News