पटवारी को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

घुघरी में  ईओडब्ल्यू जबलपुर की कार्रवाई पटवारी को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-29 10:27 GMT

डिजिटल डेस्क मंडला। घुघरी में प्रधानमंत्री आवास निर्माण शुरू कराने के एवज में 25 हजार की रिश्वत लेते हुये पटवारी को ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ)जबलपुर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी पटवारी घर के पीछे बने निजी ऑफिस में आवेदक से रिश्वत ले रहा था, इसी दौरान टीम ने उसे दबोच दिया। ईओडब्ल्यू के द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है। 
बताया गया है कि रविंद्र कुमार निवासी घुघरी का पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। निर्माण कार्य के दौरान यहां आसपास के लोगो ने आपत्ति करते हुये शिकायत कर दी। जिसके बाद पटवारी  अमित पन्ना ने आवास का निर्माण कार्य रूकवा दिया था। यहां आवेदक रविंद्र कुमार के द्वारा पटवारी से संपर्क किया गया। तब पटवारी ने निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए 25 हजार रूपये की रिश्वत मांगी। रविंद्र ने इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू जबलपुर एसपी को 27 अक्टूबर को कर दी। 28 अक्टूबर को रिश्वत देने के लिए आवेदक के द्वारा पटवारी अमित पन्ना को कॉल किया गया। इसकी रिकार्डिंग कराई गई। रिश्वत देेने के लिए गुरूवार को रविंद्र कुमार पटवारी के निज निवास वार्ड नम्बर 13 पहुंचा। यहां आवास के पीछे निजी कार्यालय में पटवारी को आवेदक के द्वारा 25 हजार रूपये की रिश्वत दी जा रही थी, इसी दौरान लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई में डीएसपी मनजीत सिंह, टीआई प्रेरणा पांडेय, स्वर्णजीत सिंह धामी, लक्ष्मी यादव एएसआई विशाखा तिवारी व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

Tags:    

Similar News