पटोले ने कहा - गठबंधन न हुआ तो अकेले चुनाव लड़ने की योजना तैयार, साथी दलों ने बयान से किया किनारा 

दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत पटोले ने कहा - गठबंधन न हुआ तो अकेले चुनाव लड़ने की योजना तैयार, साथी दलों ने बयान से किया किनारा 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-26 15:43 GMT
पटोले ने कहा - गठबंधन न हुआ तो अकेले चुनाव लड़ने की योजना तैयार, साथी दलों ने बयान से किया किनारा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में भाजपा विरोधी गठबंधन नहीं होने की स्थिति में अपनी योजना तैयार कर ली है। यह खुलासा पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को किया। महा विकास आघाड़ी के भविष्य को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच यह बात कही। बुधवार को दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में पटोले ने कहा कि अगर राज्य में आघाडी के दल एक साथ चुनाव नहीं लड़ते हैं तो कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने की अपनी तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि वैसे हमारी कोशिश आघाडी की दोनों पार्टियों को साथ लेकर चलने की है। पटोले का यह बयान शरद पवार के उस बयान के बाद आया है जिसमें पवार ने आघाडी के बनने को लेकर सवाल उठाया था।  

पटोले ने कहा कि पिछले काफी समय से राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों को छोड़कर दूसरे मुद्दों को तरजीह दी जा रही है। हालांकि कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना (उद्धव गुट) अभी राज्य में एकजुट होकर सरकार के गलत फैसलों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर साल 2024 में तीनों पार्टियों में गठबंधन नहीं होता है तो हमने अपनी योजना तैयार कर ली है। अगर कांग्रेस को राज्य में अकेले चुनाव लड़ने की नौबत पड़ी तो फिर पार्टी एकला चलो रे की रणनीति पर आगे बढ़ेगी। 

 

जिसकी ज्यादा सीटें होंगी उसका सीएम बनेगा- पटोले 

पटोले ने कहा कि अभी हाल फिलहाल में राज्य में कोई चुनाव नहीं है इसलिए कौन मुख्यमंत्री होगा इस पर हम चर्चा नहीं कर सकते। लेकिन तीनों दलों की बैठक में एक ऐसा खाका तैयार किया जाएगा कि चुनाव के बाद जिस दल के विधायक ज्यादा होंगे उसका मुख्यमंत्री बनेगा। पटोले ने कहा कि आघाडी में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू हो गई थी लेकिन पिछले कुछ दिनों में घटे घटनाक्रम की वजह से बातचीत का सिलसिला यहीं रुक गया है। यही कारण है कि कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। 

साथी दलों ने पटोले के बयान से किया किनारा 

पटोले के बयान पर राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा फिलहाल राज्य में तीनों दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटोले ने यह बयान किस आधार पर दिया है यह वह ही बता सकते हैं। वहीं शिवसेना विधायक अनिल परब ने पटोले के बयान पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। परब ने कहा कि पटोले के बयान पर पार्टी आलाकमान ही बयान देंगे।  
 

Tags:    

Similar News