ब्लूटूथ के सहारे हल किया पेपर, टीईटी के कुछ परीक्षार्थियों ने लगाए आरोप
वीडियो वायरल ब्लूटूथ के सहारे हल किया पेपर, टीईटी के कुछ परीक्षार्थियों ने लगाए आरोप
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। रामनगर पुलिस थाना अंतर्गत रविवार, 21 नवंबर को संत तुकाराम हाईस्कूल के परीक्षा केंद्र पर आयोजित टीईटी परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी ने ब्लूटूथ के सहारे पर्चा हल किए जाने का आरोप लगाते हुए अन्य परिक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। इस समय संबंधित परीक्षार्थी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर परीक्षा से निलंबित करने की मांग की गई। इस संबंध में साेशल मीडिया पर वायरल वीडियो के कारण परीक्षार्थियों में हड़कंप मचा हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को टीईटी की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में कुल 7 हजार 591 परीक्षार्थियों ने सहभाग लिया था। इसी तरह रामनगर के संत तुकाराम हाईस्कूल में परीक्षा सेंटर पर 144 परीक्षार्थियों में से 121 परीक्षार्थियों नेे पर्चा छुड़ाया।
परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों द्वारा आरोप लगाया गया कि एक परीक्षार्थी के अपने कान में ब्लूटूथ लगा रखा था, जिसका उपयोग पर्चा छुड़ाने के लिए किया गया है। यह बात अन्य परीक्षार्थियों को पता चलने पर उन्होंने यहां केंद्र पर जमकर हंगामा किया गया। इस संदर्भ में संबंधित परीक्षा केंद्रों के अधिकारियों के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके मोबाइल बंद बताए गए।
इस संदर्भ में कोई शिकायत नहीं
डी. कटाले, पुलिस निरीक्षक रामनगर थाना के मुताबिक उपरोक्त मामले में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है और ना ही पुलिस थाने में कोई शिकायत आई हैं।