ओपीएम में पाइपलाइन में दबने से श्रमिक की मौत
ओपीएम में पाइपलाइन में दबने से श्रमिक की मौत
डिजिटल डेस्क,शहडोल। ओरियंट पेपर मिल (ओपीएम) में शुक्रवार दोपहर पानी की पाइपलाइन में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे ओपीएम के रिकवरी प्लांट में हुआ। मृतक ओपीएम का नियमित ठेका श्रमिक था।ओपीएम में हादसा थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । अभी पिछले दिनों भी यहां एक श्रमिक की मौत हो गई थी । हादसों का कारण ठेेकेदार की लापरवाही ही सामने आती है । काम करने वाले कामगारों को सुरक्षा के पूरे साजोसामान नहीं दिए जाते जिससे असुरक्षित ढंग़ से काम करने पर उन्हें अपनी जान से हाँथ धोना पड़ता है ।
रिकवरी प्लांट में पाइप लाइन के पास हुई दुर्घटना
बताया जाता है कि शुक्रवार को रिकवरी प्लांट में पाइप लाइन के आसपास सिविल का काम चल रहा था। दोपहर करीब ढाई बजे अचानक पानी की पाइपलाइन बैठ गई। इसमें दबकर देवरी निवासी छोटेलाल गोड़ की मौत हो गई। छोटेलाल मणिशंकर ठेकेदार का कर्मचारी था। ओपीएम में सोन नदी से पानी पाइपलाइन के जरिए लाया जाता है। यह प्लांट के 12 नंबर में फिल्टर होता है। इसके बाद इसे रिकवरी प्लांट के पावर हाउस हाउस यूनिट में भेजा जाता है। हादसा रिकवरी प्लांट में ही हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद तमाम कर्मचारियों और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अमलाई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। कंपनी के जीएम एच आर संजय सिंह ने बताया कि पाइप लाइन बैठने के कारण हादसा हुआ है। ओपीएम में यह कोई पहला हादसा नहीं है। आए दिन फैक्टरी परिसर के भीतर हादसे होते रहते हैं। यहां कर्मचारियों खासकर श्रमिकों के सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जाते हैं। बिना हेलमेट और सुरक्षा उपकरण के ही श्रमिक काम करते हैं।
नहीं सुन रहे अधिकारी
जयसिंहनगर तहसील अंतर्गत ग्राम बरकछ में सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ी का खामियाजा पूरा गांव भुगत रहा है। यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बनी सड़क में बीच में गड्ढा कर दिया गया है, जहां हर समय पानी भरा रहता है, जिससे लोगों को निकलने में काफी दिक्कत होती है। बारिश के दिनों में समस्या और बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों ने तमाम अधिकारियों से समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।