उपविभागीय राजस्व अधिकारी का आदेश- उत्सव के मद्देनजर 144 नॉन क्रिमिनल्स सीमा से बाहर
कार्रवाई उपविभागीय राजस्व अधिकारी का आदेश- उत्सव के मद्देनजर 144 नॉन क्रिमिनल्स सीमा से बाहर
डिजिटल डेस्क, अकोला. जिले में आगामी नौ दिनों के लिए मनाया जाने वाला नवरात्रोत्सव पश्चात विजयादशमी व धम्मचक्र प्रवर्तन दिन, नवदुर्गा विसर्जन तथा ईद ए मिलाद के अवसर पर महानगर में शांति व कानून व्यवस्था अबाधित रहने के लिए उपविभागीय अधिकारी डॉ.निलेश अपार ने तहसील के नौ पुलिस थानो की हद में रहने वाले 144 नॉन क्रिमिनल्स को जिले की सीमा से बाहर करने के आदेश जारी किए हैं। कुछ दिनों के लिए यह आदेश जारी किया गया है। जिले में आगामी नौ दिनों तक नवदुर्गा की उपासना होगी। जिसके चलते आगामी नौ से दस दिनों तक सभी ओर उत्साह एवं धार्मिक वातावरण सरोबोर रहेगा। नवरात्रि के पश्चात विजयादशमी का उत्सव मनाया जाएगा। इसके दूसरे ही दिन बौध्द बांधवों का महत्वपूर्ण पर्व धम्मचक्र प्रवर्तन दिन मनाया जाने वाला है। उसके कुछ दिनों तक नवदुर्गा मा का विसर्जन किया जाएगा।
पुलिस स्टेशन निहाय तड़ीपार
पुलिस स्टेशन तड़ीपार की संख्या
सिटी कोतवाली 07
अकोट फैल 10
पुराना शहर 25
डाबकी रोड 24
एमआईडीसी 26
सिविल लाईन 24
रामदास पेठ 11
खदान 13
पिंजर 04
कुल 144
पश्चात मुस्लिम धर्मीय बांधव ईद ए मिलाद मनाएंगे। विविध त्योहार व उत्सवों के दौरान असामजिक तत्वों के साथ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग अशांति फैलाने का काम कर सकते हैं। जिसके कारण ऐसे नोन क्रिमिनल्स को जिले से बाहर करने का प्रस्ताव उपविभागीय पुलिस अधिकारी व अन्य पुलिस निरीक्षकों ने एसडीओ डा.निलेश अपार के पास भेजा था। इस प्रस्ताव पर सुनवाई के बाद डा.अपार ने तहसील के नौ पुलिस स्टेशन की हद में दर्ज 144 अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को तहसील की सीमा से बाहर करने के आदेश जारी किए। इन लोगों को घट स्थापना, विजया दशमी व धम्मचक्र प्रवर्तन दिन, नवदुर्गा विसर्जन व ईद ए मिलाद के अवसर पर शहर में वास्तव्य करने से मनाही की गई है। इस आदेश के कारण नोन क्रिमिनल्स पर दबाव बढ़ गया है।
इस दौरान आदेश पर अमल
नवदुर्गा स्थापना 25 सितम्बर से 26 सितम्बर इस अवधि में दो दिनों तक नोन क्रिमिनल्स को जिले से तड़ीपार किया गया है। विजया दशमी व धम्म चक्र प्रवर्तन दिन 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक तीन दिन तथा नवदुर्गा विसर्जन व ईद ए मिलाद के लिए 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के दौरान दो दिन यह सभी शहर से तड़ीपार रहेंगे। तड़ीपार की इस सूची में सबसे अधिक नोन क्रिमिनल्स पुराना शहर पुलिस स्टेशन व डाबकी रोड पुलिस थाने को मिलाकर 49 है।