तकनीकी खामी के चलते नहीं हो पा रही ऑनलाइन पेमेंट
दिक्कत तकनीकी खामी के चलते नहीं हो पा रही ऑनलाइन पेमेंट
डिजिटल डेस्क, अकोला. बसों में कर्मचारियों को अत्याधुनिक एन्ड्राईड डिजिटल मशीन दिया गया है। इस मशीन के चलते यात्री तथा यात्रियों के बीच खुदरा पैसे को लेकर होने वाले विवाद कम हो गए हैं, लेकिन तकनीक कारणों के चलते अभी तक ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया मूर्ति रूप नहीं ले पाई है। निगम द्वारा डिजिटल मशीन का उपयोग किया जा रहा है, जिले के पांच डिपो में 427 इन मशीनों का वितरण किया गया है।
वाहकों को दिए गए डिजिटल मशीन में ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा है इस मशीन में क्रेडिट, एटीएम, डेबिट कार्ड स्वीप करने की जगह है, गूगल पे, फोन पे के अलावा यूपीआय द्वारा भी पेमेंट करने की सुविधा है। लेकिन तकनीकी कारणों के चलते यह सुविधा आरंभ नहीं हो पाई है। जिससे बस में बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को नकद पैसे का भुगतान करना पड रहा है।
देश की स्वतंत्रता के अवसर पर प्रदेश सरकार ने 75 वर्ष आयु पूरा करने वाले वृध्द यात्रियों को बस में यात्रा करने के लिए नि:शुल्क यात्रा करने के आदेश दिए है। निगम की बसों में यात्रा करने के दौरान इन यात्रियों की जानकारी संग्रहित करने के पश्चात शून्य टिकट का वितर किया जा रहा है।
वाहकों को दिए गए डिजिटल मशीन में ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा है किंतु इसका फिल्हाल इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। वाहकों को दिए गए डिजिटल मशीन सुचारू रूप से काम रही है इसके बावजूद ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करने के बावजूद प्रत्यक्ष में अकाऊंट हेड को जमा नहीं हो रहा है। इस तकनीक समस्या के कारण ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया नाम की शेष रह गई है।