नागपुर से मुंबई के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन
अकोला नागपुर से मुंबई के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन
डिजिटल डेस्क, अकोला। दीपावली उत्सव को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ती है। इस भीड को कम करने के उद्देश्य से मध्य रेल विभाग ने नागपुर से मुम्बई के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन अतिरिक्त किराए पर चलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष ट्रेन में टिकटों की बुकिंग 19 अक्टूबर से की जा सकेगी। इस विशेष ट्रेन का यात्री लाभ लें ऐसी अपील रेलवे विभाग की ओर से की गई है। दीपावल उत्सव के समय शाला, महाविद्यालय को अवकाश रहता है। जिससे बच्चे अपने अभिभावकों के साथ घूमने तथा परिजनों से मिलने के दूसरे राज्य तथा जिलों में जाते है। यात्रा करने के लिए सबसे अधिक विश्वनीय रेल विभाग होने के कारण यात्री ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं। जिससे उत्सवों के दौरान यात्री ट्रेनों में काफी भीड़ होती है। ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मध्य रेल विभाग की ओर से विशेष नियोजन किया गया है। नागपुर से मुम्बई के लिए विशेष किराए पर वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। मध्य रेल विभाग की ओर से 27 अक्टूबर को नागपुर से 1 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन क्रमांक 01080 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रवाना करेगी जो दूसरे दिन सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स पहुंचेगी। नागपुर से दोपहर के समय रवाना हुई ट्रेन मूर्तिजापुर में शाम 4 बजकर 30 मिनट पर, अकोला में 5 बजे, शेगांव में 5 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी। इसके अलावा इस ट्रेन को वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, कल्याण तथा दादर में रूकेगी। इस ट्रेन में 15 डिब्बे शयनयान, 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी तथा गार्ड ब्रेक वैन का समावेश है। इस विशेष किराए पर चलने वाली ट्रेन की टिकट 19 अक्टूबर से सभी पीआरएस केंद्रों तथा रेल विभाग की अधिकृत वेबसाइड से निकाली जा सकती है।