राशन के चावल समेत एक हिरासत में, विशेष पुलिस दल की नाकाबंदी में फंसा वाहन
अकोला राशन के चावल समेत एक हिरासत में, विशेष पुलिस दल की नाकाबंदी में फंसा वाहन
डिजिटल डेस्क, अकोला। जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के विशेष पुलिस दल को गुप्त जानकारी मिली कि एक पीले रंग के एपे वाहन में बालापुर की ओर से अकोला शहर की ओर शासकीय अनुदानित अनाज अधिक दाम में बेचने के लिए ढोया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने अकोला–बालापुर मार्ग पर नाकाबंदी की। इस नाकाबंदी में एपे क्रमांक एमएच–30–एबी–3172 को पुलिस ने रोका और जांच पड़ताल की इस पड़ताल में चावल के 17 कट्टे व गेहूं के तीन बोरे मिलाकर कुल 1,63,475 रुपए की सामग्री पुलिस ने जब्त की। एपे चालक आशीष भगवान घनमोडे निवासी तेलीपुरा बालापुर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। डाबकी रोड पुलिस थाने में एपे चालक के खिलाफ जीवनावश्यक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व उनकी टीम ने अंजाम दी।