पुराना शहर पुलिस की कार्रवाई, 64 हजार की सामग्री हुई जब्त- घरेलू सिलेंडर से वाहन में गैस भरते पकड़ा
अकोला पुराना शहर पुलिस की कार्रवाई, 64 हजार की सामग्री हुई जब्त- घरेलू सिलेंडर से वाहन में गैस भरते पकड़ा
डिजिटल डेस्क, अकोला. वाहनों में घरेलू गैस सिलेंडर से गैस भरना घातक साबित होता रहा है। ऐसा होने पर भी कई आटो रिक्शाओं में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर भरने का कारनामा कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है। नवाबपुरा में हवा भरने के पंप के सहयोग से वाहनों में गैस भरी जा रही थी। जानकारी के आधार पर पुराना शहर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 64 हजार रूपए का माल जब्त किया गया।गणेशोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुराना शहर पुलिस का दल पेट्रोलिंग पर था। इस दौरान नवाबपुरा पोला चौक परिसर में दो लोग घरेलू गैस सिलेंडर की गैस आटो रिक्शा में भरते दिखाई दिए। सै. मोसीन सै. मकसुद, सै. अहमद सै. यूसुफ हवा भरने के पंप की मदद से गैस भर रहे थे। दल ने मौके से 1 हजार रूपए कीमत का हवा भरने का पंप, 3 हजार कीमत का एक सिलेंडर तथा 60 हजार रूपए कीमत की एमएच-30 बीसी-2917 क्रमांक की आटो रिक्शा जब्त की गई। मामले में पुराना शहर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया। कार्रवाई को शहर पुलिस थाने के थानेदार सेवानंद वानखडे, पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप घटे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप वानखडे, अविकांत सुरवाडे, शाम पोदाधे, रशीद शेख आदि ने अंजाम दिया।