कुख्यात अपराधी एक साल के लिए जेल में स्थानबध्द

अकोला कुख्यात अपराधी एक साल के लिए जेल में स्थानबध्द

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-15 11:44 GMT
कुख्यात अपराधी एक साल के लिए जेल में स्थानबध्द

डिजिटल डेस्क, अकोला। बालापुर नाका परिसर आरोपी नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन गया था। आरोपी की गतिविधियों को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने उसे जेल में स्थानबध्द करने का प्रस्ताव तैयार कर जिलाधीश के पास पेश किया था। दस्तावेजों की जांच व आरोपी का पक्ष सुनने के पश्चात जिलाधीश ने आरोपी को एक साल जेल में बंद रखने के आदेश दिए। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत ठोस कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कुख्यात अपराधियों के खिलाफ एमपीडीए तथा तडीपार जैसी कारवाई की जा रही है। पुराना शहर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बालापुर नाका परिसर निवासी 22 वार्षीय शुभम विनायक नागलकर के खिलाफ पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज है। आरोपी की अपराधिक गतिविधियां के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है किंतु उसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं हो रहा था। जिससे पुलिस निरीक्षक सेवानंद वानखडे ने आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र झोपड्पट्‌टी दादा अधिनियम की धाराओं के तहत प्रस्ताव तैयार कर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेश किया। दस्तावेजों की जांच के बाद उसे अंतिम मंजूरी के लिए जिलाधीश निमा अरोरा के पास भेजा गया। पुलिस द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव की जांच तथा आरोपी की दलील व गुप्त जानकारी निकालने के बाद जिलाधीश ने आरोपी को एक साल जेल में स्थानबध्द करने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News