अकोट फैल का कुख्यात आरोपी एक साल के लिए स्थानबध्द
अकोला अकोट फैल का कुख्यात आरोपी एक साल के लिए स्थानबध्द
डिजिटल डेस्क, अकोला। पुरपीडित क्वार्टर अकोट फैल परिसर का कुख्यात आरोपी फैजल खान खलील खान (25) को जिलाधिकारी तथा जिला दंडाधिकारी नीमा अरोरा ने 12/5/2022 को एक साल के लिए जिला कारागृह में स्थानबध्द करने का आदेश जारी किया था। उक्त आरोपी की खोजबीन कर पुलिस ने सोमवार को इस आदेश पर अमल करते हुए आरोपी को जेल में स्थानबध्द किया है। फैजल खान पर इससे पूर्व किसी को गंभीर चोटील करना, रंगदारी की मांग, गैर कानूनी रूप से शस्त्र रखना, जान से मारने की धमकी जारी करना, जबर्दस्ती रोक कर परेशान करना जैसे गंभीर मामले पुलिस थाने में दर्ज है। उस पर इससे पूर्व विविध धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी। लेकिन अपनी कारगुजारियों से वह बाज नहीं आ रहा था लिहाजा जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने उसकी अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु उसे एक साल के लिए जेल में स्थानबध्द करने संदर्भ में जिला दंडाधिकारी के पास प्रस्ताव भेजा था। जिसे 12 मई को मंजूर किया गया और आदेश जिला दंडाधिकारी ने जारी किए। इस आदेश पर अमल करते हुए सोमवार को पुलिस ने खोज बीन कर आरोपी को पकड़कर उसे जेल में स्थानबध्द कर दिया है। यह कार्रवाई पूर्ण करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, एसडीपीओ शहर, लोकल क्राइम ब्रांच के संतोष महल्ले, हेड कान्स्टेबल मंगेश महल्ले, अकोट फैल पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम, सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन सुशिर तथा पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों ने सहभाग जताया। जिले में शांति व सुव्यवस्था कायम रहने के लिए इस तरह के अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों की जानकारी संकलित करने का काम पुलिस विभाग कर रहा है। अपराधी की पूरी फाईल तैयार होने के बाद उस पर इसी तरह की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। ज्ञात हो कि जुलाई 2020 से लेकर जून 2022 तक अब तक 68 अपराधिक प्रवृत्तिवाले आरोपियों पर स्थानबध्द करने की कार्रवाई की गई है।