बच्चों के कम नामांकन के मामले में हॉस्टल वार्डनों को नोटिस
लोक शिक्षण संचालनालय के जेडी ने किया था निरीक्षण बच्चों के कम नामांकन के मामले में हॉस्टल वार्डनों को नोटिस
डिजिटल डेस्क,कटनी। आदिम जाति विभाग के छात्रावासों में निर्धारित सीट के विपरीत कम बच्चों के नामांकन के मामले में हॉस्टल वार्डन को जिला संयोजक ने नोटिस जारी किया है। अधीक्षक आदिवासी बालक छात्रावास कूडामर्दानगढ़ व अधीक्षिका उत्कृष्ट कन्या छात्रावास बहोरीबंद को इस मामले में जवाब तलब किया गया है। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों की कम उपस्थिति के संबंध में बताया गया कि आर.के. स्वर्णकार संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण जबलपुर द्वारा कटनी जिले के ढीमरखेडा/बहोरीबंद विकासखण्डो के छात्रावास/आश्रमो का औचक निरीक्षण किया गया था।
जिसमे आदिवासी बालक छात्रावास कूडा़मर्दानगढ़ का निरीक्षण किया गया। जिसमें ऑनबोर्ड प्रवेश 6 के स्थान पर 4 छात्र मौके पर उपस्थित पाये गये हैा इसी तरह उत्कृष्ट कन्या छात्रावास बहोरीबंद का निरीक्षण किया गया जिसमें 50 छात्राओं के स्थान पर 09 छात्राऐ उपस्थित मिली है। कार्यालय कलेक्टर अनुसूचित जाति/जनजातीय कार्य विभाग कटनी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कटनी एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र कटनी को अनुसूचित जाति/जनजातीय छात्रावास/आश्रमो में छात्र/छात्राओ को प्रवेश दिलाने बाबत निर्देश दिये गये थे।
साथ ही पत्र द्वारा समस्त अधीक्षको को छात्रावास/आश्रमों की रिक्त सीटो पर छात्र/छात्राओ को प्रवेश दिलाने हेतु निदेर्शित किया गया था। निर्देशो के पालन में वर्तमान तक अधीक्षक/अधीक्षिक द्वारा कुल 28 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है। वर्तमान में रिक्त सीटो की पूर्ति हेतु सतत प्रयास किया जा रहा हैं।