अकोला में नहीं मिला एक भी संक्रमित, वाशिम जिले में एक नया पाॅजिटिव
कोरोना अकोला में नहीं मिला एक भी संक्रमित, वाशिम जिले में एक नया पाॅजिटिव
डिजिटल डेस्क, अकोला। सोमवार को आरोग्य विभाग की ओर से की गई आरटीपीसीआर की 18 टेस्टिंग में किसी भी मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव न मिलने की जानकारी है। इस बीच 2 मरीजों को इलाज के पश्चात डिस्चार्ज भी दिया गया जिस कारण जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 3 पर पहुंच गई है। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 66074 पर स्थिर है। फिलहाल की स्थिति में जिले में 3 मरीज कोरोना से संक्रमित एक्टीव मरीज है जिनमें से कुछ मरीज अस्पताल में तथा अधिकांश मरीज होम आईसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नागरिक कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना की तीव्रता से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवाएं।
वाशिम जिले में सोमवार को मिला एकमात्र नया पाॅजिटिव
उधर वाशिम जिले में सोमवार को एकमात्र नया कोराेना पाजिटिव पाया गया । जिला सामान्य चिकित्सालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में मिला एकमात्र बाधित कारंजा शहर में पाया गया । सूत्रों ने बताया की जिले में अब तक 47744 पाजिटिव मिल चुके है तो 47097 स्वस्थ होकर घर भी लौट गए । इसी प्रकार 641 संक्रमितों की मृत्यू हो गई । जिले के कोविड चिकित्सालयों में अब 3 बाधितों पर उपचार शुरु है ।