चार माह से भी कम समय के लिए मिली नव निर्वाचित सभापतियों को कुर्सी
ऑनलाइन चुनाव चार माह से भी कम समय के लिए मिली नव निर्वाचित सभापतियों को कुर्सी
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। नगर परिषद के पांच विषय समितियों के सभापति पद के चुनाव 18 अक्टूबर को ऑनलाइन पद्धति से संपन्न हुए। इस चुनाव में लोक निर्माण सभापति के पद पर राजकुमार कुथे, नियोजन समिति सभापति पद पर सतीश देशमुख, जलापूर्ति समिति के सभापति पद पर भागवत मेश्राम, शिक्षा विभाग के सभापति पद पर सुनील तिवारी व महिला बाल कल्याण विभाग के सभापति पद पर मालती कापसे निर्वाचित हुए है। बता दें कि नगर परिषद के वर्तमान नगरसेवकों का कार्यकाल 9 फरवरी 2022 को खत्म होने जा रहा है, ऐसे में सभी नवनिर्वाचित सभापतियों को चार माह से भी कम समय तक काम करने का अवसर मिलेगा। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के सभापति पद के उम्मीदवार राजकुमार कुथे को 6 तथा उनके प्रतिद्वंदी घनश्याम पानतवने को 5 वोट प्राप्त हुए। इसी तरह शिक्षा विभाग के सभापति पद के उम्मीदवार सुनील तिवारी को 6 तथा अफसाना पठान को 5, जलापूर्ति विभाग के सभापति पद के उम्मीदवार भागवत मेश्राम को 6 तथा हेमलता पतेह को 5, नियोजन िवभाग के सभापति पद के उम्मीदवार सतीश देशमुख को 6 एवं बंटी पंचबुद्धे को 4 तथा महिला व बालकल्याण सभापति पद के उम्मीदवार मालती कापसे को 6 तथा आशालता चौधरी को 5 वोट प्राप्त हुए है। इस चुनाव की प्रक्रिया उपविभागीय अधिकारी विश्वास सिरसाट तथा नप मुख्याधिकारी करण चव्हाण की देखरेख में संपन्न हुए।