Gondia News: आमगांव के पास दो वाहनों सहित 21 लाख 93 हजार की शराब जब्त

आमगांव के पास दो वाहनों सहित 21 लाख 93 हजार की शराब जब्त
  • ग्राम कामठा की ओर से आ रहे वाहन में मिली शराब
  • वाहन चालक के साथ में बैठा व्यक्ति फरार

Gondia News आमगांव पुलिस ने कट्टीपार में शराब और दो वाहनों सहित 21 लाख 93 हजार 295 रुपए का माल जब्त किया है। आमगांव पुलिस विधानसभा चुनाव को लेकर शराब की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए ग्राम कट्टीपार में गश्त कर रही थी। इसी बीच गुप्त जानकारी मिली कि भोसा निवासी आरोपी विकास शेंडे, कालीमाटी निवासी रवि चुटे, कट्टीपार निवासी राजेंद्र चौरीवार, महेंद्र सेवतकर शराब की तस्करी करने वाले हैं।

जानकारी के आधार पर ग्राम कट्टीपार में ग्राम कामठा की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक डी.एल/8C- ए.के 4948 को रोका गया। वाहन चालक के साथ में बैठा व्यक्ति फरार हो गया। वाहन की जांच करने पर डिक्की में देशी-विदेशी शराब पाई गई। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने विकास शेंडे, रवि चुटे, राजेंद्र चौरीवार, महेंद्र को शराब पहुंचाने की बात कबूल की। जिसके तहत उसके घर से भी शराब जब्त की गई। पुलिस ने 65 हजार 870 रुपए की शराब, 10 हजार रुपए का मोबाइल व 12 लाख रुपए का वाहन मिलाकर 12 लाख 76 हजार 870 रुपए का माल जब्त किया। दूसरी काईवाई में पिकअप वाहन क्रमांक एम.एच 35/ए.जी 1717 में 5 हजार 425 रुपए की देशी शराब पाई गई।

इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 हजार 425 रुपए की शराब, 10 हजार रुपए का मोबाइल, 1 हजार रुपए का साधा मोबाइल व 9 लाख रुपए का वाहन मिलाकर कुल 9 लाख 16 हजार 425 रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस ने परसवाड़ा निवासी आरोपी डेलेंद्र लक्ष्मीचंद हरिणखेडे (43) व फरार आरोपी सोमेश्वर नंदू सोनवाने (29) के खिलाफ आमगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।

Created On :   20 Nov 2024 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story