रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के लोक स्वास्थ्य एवं अस्पताल प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न
भोपाल रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के लोक स्वास्थ्य एवं अस्पताल प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के लोक स्वास्थ्य एवं अस्पताल प्रशासन विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी 'सार्वजनिक स्वास्थ्य की गुंजाइश और चुनौतियों' विषय पर आयोजित की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ. तुकाराम नारायण खड़ाडे, नेशनल लीड- इनोवेशन, झापीगो दिल्ली, डॉक्टर अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो चांसलर आरएनटीयू, डॉ. विजय सिंह, कुलसचिव आरएनटीयू विशेष रूप से उपस्थित थे।
डॉ. विजय सिंह ने कहा हमारे देश में होने वाली महामारियों को रोकने और मिटाने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य समय की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि एक सक्षम अस्पताल प्रबंधक अस्पताल को कैसे लाभान्वित कर सकता है।कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डॉ. रक्षा, एचओडी, जन स्वास्थ्य विभाग और एमबीए एचए ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंस के डीन (एडमिनिस्ट्रेशन) डॉ. सी. पी. मिश्रा ने सभी छात्रों को सार्वजनिक स्वास्थ्य की आवश्यकता और महत्व के बारे में बताया।
एमपीएच और एमएचए बैचों से थ्रीडी मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंस की डीन (एकेडमिक्स) डॉ. मनीषा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में फैकल्टी और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।