Panna News: सीएम राइज विद्यालय ककरहटी में नहीं लग रहीं कैमिस्ट्री की क्लास, शिक्षकों के अभाव में व्यवस्थाएं हो रहीं चौपट

  • सीएम राइज विद्यालय ककरहटी में नहीं लग रहीं कैमिस्ट्री की क्लास
  • शिक्षकों के अभाव में व्यवस्थाएं हो रहीं चौपट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-29 09:48 GMT

Panna News: बेहतर शिक्षा व्यवस्था के दावों के साथ प्रारंभ हुए सीएम राइज स्कूलों में हर तरह की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का दावा किया गया था। जिले भर में करोडों रुपये खर्च कर सीएम राइज विद्यालय भवन बनाए जा रहे हैं। बस से लेकर खेल मैदान की संपूर्ण व्यवस्थाएं हो रही हैं। बावजूद इसके बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है। मामला सीएम राइज स्कूल ककरहटी का है जहां 900 के करीब बच्चे दर्ज हैं। स्कूल अभी पुराने भवन में ही संचालित हो रहा है लेकिन यहां व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त नहीं हैं। शिक्षकों की कमी के कारण शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। बताया जाता है कि यहां गणित, बायोलॉजी और फिजिक्स विषय के लिए कोई शिक्षक नहीं हैं। फिजिक्स शिक्षक चाइल्ड केयर अवकाश पर हैं जिससे इस विषय की कक्षाएं बाधित हो रही हैं। केमिस्ट्री के शिक्षक राजेंद्र रैकवार जो शाहनगर में पदस्थ हैं और अतिशेष में हैं उनको तीन महीने से प्रिंसिपल ने मुक्त नहीं किया है।

यह भी पढ़े -सनातन हिंदू एकता यात्रा के समापन पर ओरछा में पहुंचने की अपील

उनका अभ्यावेदन भी ख़ारिज हो गया है जिससे केमिस्ट्री पढाने वाला कोई नहीं है। जिसके चलते शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। बच्चों की शिक्षा प्रभावित होने के कारण अभिभावक भी चिंता में हैं। गौरतलब है कि सीएम राइज स्कूल ककरहटी में वैसे तो सभी व्यवस्थाएं हैं। यहां का कैम्पस बेहतरीन तरीके से व्यवस्थित किया गया है। कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। खेल से लेकर लैब तक की सुविधाएं भी दुरुस्त हैं। इस स्कूल में प्री-प्राइमरी की कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं जहां प्राइवेट प्ले स्कूल की तर्ज पर बच्चों को पढाया जा रहा है। स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर भी उच्च गुणवत्ता का है जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक प्रयोगशालाएं और पुस्तकालय शामिल हैं। शिक्षकों की कमी के कारण अभिभावक भी चिंतित हैं। वह अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर परेशान हैं और चाहते हैं कि इस समस्या का जल्द समाधान हो। शिक्षकों की कमी के बावजूद स्कूल प्रशासन की कोशिश है कि बच्चों की पढाई प्रभावित न हो और वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।

यह भी पढ़े -खेलो एमपी यूथ गेम्स के लिए पवई में खेल मैदान का किया गया निरीक्षण

इनका कहना है

इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

श्रीमती इंदिरा राजे, प्राचार्य सीएम राइज विद्यालय ककहरटी

Tags:    

Similar News