Panna News: नहर के लीकेज होने से नदी में जा रहा है तालाब का पानी, चार दिन से चौबीस घंटे बहकर बर्बाद हो रहा है सिंचाई के लिए तालाब से छोड़ गया पानी
- नहर के लीकेज होने से नदी में जा रहा है तालाब का पानी
- चार दिन से चौबीस घंटे बहकर बर्बाद हो रहा है सिंचाई के लिए तालाब से छोड़ गया पानी
Panna News: पहाडीखेरा से दो किलोमीटर दूर पहाडीखेरा-पन्ना मार्ग के बांई ओर लगभग आधा किलोमीटर दूर जल संसाधन विभाग द्वारा किसानों से नहर से पानी देने के लिए ग्राम पंचायत भसूडा की सीमा क्षेत्र में बुचुआ तालाब का निर्माण कार्य करावाया गया था और इस तालाब से निकाली गई नहर से जो कि इस वर्ष पूर्ण हुई है ग्राम पहाडीखेरा के मादे हार में किसानों के खेत की सिचाई के लिए निर्मित नहर से एक माह पूर्व पानी छोडा गया था जिससे किसान अपनी खेतों में सिंचाई के लिए नहर का पानी उपयोग कर रहे हैं। इसी बीच तालाब से करीब एक किलोमीटर दूर निर्मित नहर क्रांसिग पुलिया के समीप लीकेज हो गई है। नहर में बडा लीकेज हो जाने से काफी मात्रा में पिछले चार दिनों से नहर का पानी लीकेज होकर समीप स्थित बुचवा नदी में पहुंचकर बर्बाद हो रहा है लोगों का कहना है कि लीकेज लगातार बढ रहा है और इसके चलते नहर में आगे सिंचाई का जो पानी बढ रहा है उसकी गति भी धीमी हो गई है।
नहर के लीकेज होने से २४ घंटे में जितना पानी बहकर बर्बाद हो रहा है उसका उपयोग कई किसानों की सिंचाई के लिए हो सकता है किन्तु व्यर्थ में पानी के बहकर बर्बाद होने से किसानों को आने वाले समय में पानी उपलब्ध नहीं होने की आशंका बढ गई है। पिछले चार दिनो से लगातार लीकेज होने की वजह से हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। स्थानीय किसानों का कहना है कि पहली बार सिंचाई की नहर से पानी छोड गया है और कुछ दिन बाद ही नहर से पानी लीकेज होने की स्थिति बन गई है ऐसे में कहीं न कहीं नहर का जो कार्य करवाया गया है उसकी गुणवत्ता भी शायद ठीक नही है और इसके चलते ही क्रांसिग पुलिया में बडी मात्रा में पानी के लीकेज होने पर बहने की स्थिति बनी हुई है। विभागीय अधिकारियों को चाहिए की नहर से लीकेज होकर जो २४ घंटे पानी बहकर बर्बाद जा रहा है उसका निरीक्षण किया जाये तथा लीकेज को बंद करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये।