Shahdol News: उपार्जन एजेंसी बदली लेकिन मिलिंग पर संशय बरकरार
- संभाग में नान नहीं राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ करेगा खरीफ सीजन की खरीदी
- गौरतलब है कि खरीदी का कार्य पहले विपणन संघ के माध्यम से कराया जाता रहा है।
- प्रदेश स्तर पर चल रही हड़ताल का असर जिले में भी है।
Shahdol News: संभाग के तीनों जिलों शहडोल, अनूपपुर सहित उमरिया जिले में खरीफ सीजन के उपज की खरीदी की एजेंसी बदल दी गई है। मप्र शासन द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार अब उपार्जन का कार्य राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) के माध्यम से कराया जाएगा। अभी तक खरीदी का कार्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा कराया जाता रहा है। खरीदी एजेंसी बदले जाने के बाद भी धान की मिलिंग का कार्य समय पर शुरु हो पाएगा अथवा नहीं, इसको लेकर संशय अभी बरकरार है, क्योंकि मिलर अपनी पुरानी मांग पर अड़े हुए हैं।
गौरतलब है कि खरीदी का कार्य पहले विपणन संघ के माध्यम से कराया जाता रहा है। पिछले दो साल से गेहूं खरीदी का कार्य भी नागरिक आपूर्ति निगम के जरिए कराया जाने लगा। अब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 25 नवंबर को जारी आदेश के अनुसार मप्र के तीन जिलों शहडोल, अनूपपुर व उमरिया जिले में खरीदी का कार्य एनसीसीएफ द्वारा किया जाएगा। जिसके तहत खरीदी से लेकर किसानों का भुगतान, परिवहन व मिलिंग का कार्य इसी एजेंसी के माध्यम से होगा।
अपनी मांग पर अड़े मिलर
एजेंसी बदले जाने के बाद भी मिलर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। प्रदेश स्तर पर चल रही हड़ताल का असर जिले में भी है। दो दिन पहले कलेक्टर द्वारा बुलाई गई बैठक में भी सार्थक परिणाम नहीं निकल पाए। मिलर संघ के अध्यक्ष मोहम्मद जकरिया का कहना है कि संघ की मांग व शर्त के अनुरूप नई एजेंसी द्वारा अनुबंध किया जाता है तभी मिलिंग हो पाएगी।
क्योंकि दो वर्ष का 50 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान अटका हुआ है और शासन द्वारा 110 रुपए के स्थान पर 60 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।