Shahdol News: जिला चिकित्सालय में फिर शुरु होगी कैंटीन
- सीएस ने लिया जायजा, कहा- स्थल का होगा सौंदर्यीकरण
- पिछले कई साल से इसका संचालन बंद कर दिया गया था।
- कैंटीन बंद हो जाने से स्टॉफ के अलावा मरीजों व परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Shahdol News: शासकीय जिला चिकित्सालय में फिर से कैंटीन का संचालन किया जाएगा। कैंटीन उसी जगह पर शुरु होगी, जहां पूर्व में चल रही थी। ज्ञात हो कि अस्पताल परिसर में प्रायवेट वार्ड के पास पहले कैंटीन का संचालन किया जा रहा था।
पिछले कई साल से इसका संचालन बंद कर दिया गया था। उक्त स्थान पर होने वाली गंदगी को देखते हुए पेड़ पौधे व चित्रकारी कराई गई थी। अब उसी स्थान पर कैंटीन चालू करने के लिए सिविल सर्जन डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है।
गुरुवार को उक्त स्थान का जायजा लेते हुए उन्होंने बताया कि जब तक कैंटीन शुरु करने की प्रक्रिया नहीं हो जाती तब तक के लिए उस जगह का और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। गौरतलब है कि कैंटीन बंद हो जाने से स्टॉफ के अलावा मरीजों व परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर रात के समय और परेशानी होती है।