Panna News: हीरा खदान से प्रांजुल तथा दिव्यांश की चमकी किस्मत, सरकोहा में संचालित दो उथली हीरा खदानों से निकले ६ नग हीरे

  • हीरा खदान से प्रांजुल तथा दिव्यांश की चमकी किस्मत
  • सरकोहा में संचालित दो उथली हीरा खदानों से निकले ६ नग हीरे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-29 10:15 GMT

Panna News: पन्ना की धरती देश में हीरे के लिए प्रसिद्ध है। पन्ना में निकलने वाले बेशकीमती हीरे अब तक कई लोगों की किस्मत बदल चुके हैं। लोग जिले में स्थित हीरा कार्यालय से उथली हीरा खदान का पट्टा प्राप्त करते हुए हीरा खदान लगाकर अपनी किस्मत अजमाते है। जिनके भाग्य प्रबल होते हंै उनकी जिदंगी हीरा मिलने से खुशहाल हो जाती है पन्ना में हीरा खदान लगाकर लोग खुद के साथ अपने बच्चों की किस्मत भी अजमाते है। पन्ना की सरकोहा स्थित हीरा धारित क्षेत्र में अपने बच्चों के नाम से हीरा खदान का पट्टा लेकर उथली हीरा खदान का संचालन करने वाले दो लोगों को कुल ०६ नग हीरे मिले है। जिनमें पन्ना जिले के बृजपुर कस्बे के नरेन्द्र तिवारी द्वारा हीरा कार्यालय से उथली हीरा खदान संचालन के लिए अपनी पुत्री कुं. प्रांजल के नाम पर खदान संचालित की गई।

यह भी पढ़े -सीएम राइज विद्यालय ककरहटी में नहीं लग रहीं कैमिस्ट्री की क्लास, शिक्षकों के अभाव में व्यवस्थाएं हो रहीं चौपट

पुत्री कुं. प्रांजल भाग्य की धनी साबित हुई और संचालित हीरा खदान मे तोहफे के रूप में अच्छी क्वालटी के तीन हीरे निकले जिनमें १.८४ कैरेट, १.४९ कै रेट, ३.८५ कैरेट वजनी हीरे शामिल है। इसी तरह पन्ना के पडोसी जिले दमोह के वैशाली नगर निवासी संत कुमार कनौजिया द्वारा अपने पुत्र दिव्यांश कनौजिया के नाम पर पन्ना के हीरा कार्यालय से सरकोहा में ही हीरा खदान संचालित करने के लिए पट्टा प्राप्त किया। दिव्यांश की किस्मत भी खुशहाली वाली साबित हुई और संचालित हीरा खदान से तीन नग हीरे वजनी ०.३३ कैरेट, ०.६६ कैरेट, ०.८३ कैरैट प्राप्त हुए। कुं. प्रांजुल तथा दिव्यांश द्वारा प्राप्त हीरों को गत दिवस जिले के हीरा कार्यालय में पहुंचकर जमा करवाया गया। हीरा कार्यालय के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों के नाम से जो हीरे जमा हुए है उसे ४ दिसम्बर २०२४ से शुरू होने वाली हीरों की नीलामी में बोली के लिए शामिल करते हुए रखा जायेगा।

यह भी पढ़े -जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट, घटना को लेकर दोनों पक्ष की ओर से दर्ज हुई पन्ना कोतवाली में रिपोर्ट

Tags:    

Similar News