सासंद प्रफुल पटेल ने भंडारा-गोंदिया जिला प्रशासन को 25-25 लाख देने की घोषणा की
सासंद प्रफुल पटेल ने भंडारा-गोंदिया जिला प्रशासन को 25-25 लाख देने की घोषणा की
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। वैश्विक महामारी से सबसे अधिक जूझ रहे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए स्थानिक राज्यसभा सासंद प्रफुल पटेल ने विकास निधि से गोंदिया व भंडारा जिला प्रशासन को 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। प्रफुल पटेल ने इस आपदा पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इससे निपटने के लिए सभी लोगो को सहयोग करने की अपील कर घरों में ही रहने की हिदायत दी है। पटेल ने गोंदिया व भंडारा जिले के जिलाधिकारी से बातचीत कर जानकारी जुटाई।
सासंद प्रफुल पटेल ने कहा कि आपातकालीन एवं अतिआवश्यक सेवा के रुप में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस कर्मी, सफाई व मीडिया कर्मी अपनी जान खतरे में डालकर सेवा दे रहे हैं। वे उनका आभार व्यक्त करता है। इसके साथ ही पटेल ने इस आपदा पर सभी सार्वजनिक, धार्मिक व सेवाभावी संस्थाओं को जरूरत पड़ने पर सहयोग करने की अपील भी की।