गोंदिया में शीघ्र होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण
सांसद पटेल ने कहा गोंदिया में शीघ्र होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शीघ्र ही अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त शासकीय मेडिकल कालेज की इमारत का निर्माण किया जाएगा। इससे जिले की जनता के साथ ही आसपास के जिले के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। जल्द ही गोंदिया में मेडिकल कालेज की इमारत का निर्माणकार्य प्रारंभ होगा, उक्ताशय के विचार सांसद प्रफुल पटेल ने व्यक्त किए। 17 अक्टूबर को गोंदिया शहर मंे साईं मंदिर परिसर, टीबी टोली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में वे बोल रहे थे। सांसद पटेल ने कहा कि जिले के विकास के लिए हम लगातार प्रयासरत है। गोंदिया नगर परिषद की 30 करोड़ रुपए की लागत से नई प्रशासकीय इमारत की मंजूरी हमारे प्रयासों से मिली है। इसका काम भी शीघ्र प्रारंभ होगा। गोंदिया शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अंडर ग्राउंड ड्रेनेज का काम चल रहा है। इसके साथ ही शहर मंे भूमिगत विद्युत लाइन का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों से ही गोंदिया-जबलपुर एवं गोंदिया-चंद्रपुर मार्ग पर रेल परिचालन प्रारंभ हो चुका है। इस मार्ग पर डबल लाइन के काम के लिए हम प्रयासरत है। गोंदिया रेलवे स्टेशन में जल्द ही नई ट्रेनों की सुविधाएं मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, जिला राकांपा अध्यक्ष विजय शिवणकर, संदीप तिवारी सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।