वाइन विक्री के निर्णय के खिलाफ आंदोलन

अकोला  वाइन विक्री के निर्णय के खिलाफ आंदोलन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-02 10:59 GMT
वाइन विक्री के निर्णय के खिलाफ आंदोलन

डिजिटल डेस्क, अकोला। किराना दूकान व मॉल में वाईन विक्री के निर्णय का निषेध करने के लिए महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर ध्यानाकर्षण धरना आंदोलन गांधी जवाहर बाग में किया गया। आंदोलन के दौरान दारु मुक्ति आंदोलन की ओर से प्रमुख संयोजक भाई रजनीकांत ने उपवास किया। इस आयोजन में सरपंच संगठन बालापुर के मंचितराव पोहरे ने भी उपवास रखकर सरकार के निर्णय के प्रति विरोध जताया। इस आंदोलन को सुप्रीम रेखा वाकडे, सविता शेलके, महादेव राव भुईबावडा, महादेवराव हीरपणे, जिला सेवा समिती डाॅ.मिलींद नावाने, आत्माराम शेलके, अशोक रामटेके, गोवर्धन खवले, बबनराव कारकिरड, अध्यक्ष जिला सर्वोदय मंडल, वसंतराव केदार, प्रा.राजाभाउ देशमुख, दिलीप साधवाणी, रोहित तारकस, गजानन गणवीर, सचिव शंकर सरप, शंकर तायडे, ठाकुरदास चौधरी, पुरुषोत्तम वसु, दर्पण खंडेलवाल आदि जिले के हजारों नागरिक सहभागी हुए। यह निर्णय रद्द होने तक लड़ाई लड़ने की बात संयोजक रजनीकांत ने समापन अवसर पर घोषित की। 

Tags:    

Similar News