मलेरिया-डेंगू पर ब्रेक लगाने लॉन्च हुआ सबसे किफायती समाधान 

नया डिवाइस मलेरिया-डेंगू पर ब्रेक लगाने लॉन्च हुआ सबसे किफायती समाधान 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-08 15:47 GMT
मलेरिया-डेंगू पर ब्रेक लगाने लॉन्च हुआ सबसे किफायती समाधान 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इसे मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत की एक और छलांग कह सकते हैं। मंगलवार को गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट (जीसीपीएल) ने सबसे कम लागत वाला नवाचार लिक्विड मॉस्किटो डिवाइस और नो-गैस इंस्टेंट मॉस्किटो किल स्प्रे लॉन्च किया। ब्रांडेड गुडनाइट मिनीलिक्विड और हिट नो-गैस स्प्रे कम आय वाले उपभोक्ताओं के लिए मच्छरों से बचाने वाले सुरक्षित और धुम्ररहित समाधानों को सुलभ बनाते हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक सुधीर सीतापति ने कहा कि वर्ष 2030 तक देश से मलेरिया को खत्म करने के लक्ष्य को पूरा करने में यह कारगर कदम है। उन्होंने कहा क केवल 50 रूपये (रिपेलेंट मशीन+रीफिल) की कीमत और 35 रूपये की रीफिल वाले इस समाधान के उपयोग पर एक रात के लिए सिर्फ 2.5 रूपये का खर्च आता है। सीतापति ने कहा कि हमने मच्छर जनित बीमारियों के प्रभाव को कम करने के लिए काफी प्रगति कर ली है। हालांकि आगे विशेष रूप से छोटे शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सशक्त बनाया जाना आवश्यक है। फोर्टिस अस्पताल, नोएडा के अपर निदेशक डॉ राहुल शर्मा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसे कारकों के चलते मलेरिया और डेंगू की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिससे बीमारियां बढ़ी हैं। ऐसे में हर किसी की सुरक्षा की गारंटी देने वाले व्यावहारिक, किफायती समाधानों के लिए नवाचार आवश्यक है।

Tags:    

Similar News