Panna News: धरमपुर थाना पुलिस ने जप्त किये खेत में लगे गांजे के ५८६ पेड़, आधिपत्य के खेत में गांजे को अवैध रूप से उगाने पर आरोपी गिरफ्तार

  • धरमपुर थाना पुलिस ने जप्त किये खेत में लगे गांजे के ५८६ पेड़
  • आधिपत्य के खेत में गांजे को अवैध रूप से उगाने पर आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 10:54 GMT

Panna News: अवैध मादक पदार्थाे गांजे की बिक्री की रोकथाम के लिए जिले में गांजे की खेती, परिवहन एवं विक्रय करने वाले लोगों के विरूद्ध पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहियां जारी है। धरमपुर थाना पुलिस द्वारा गत दिनांक मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी व्यक्ति भरोसा अहिरवार उम्र 65 वर्ष निवासी गडरियनपुरवा थाना धरमपुर के आधिपत्य के खेत की तलाशी लेकर जुण्डी, अरहर के पेड़ों के साथ-साथ गांजे के कुल ५८६ छोटे-बडे हरे पेड़ जप्त किए गए है। जप्त किए गए गांजे के पेड़ों का कुल वजन ०३ क्विटंल ३३ किलो १०० ग्राम तथा कीमत १६.५० लाख से अधिक होना बताया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से गांजे के पेड़ों की विधिवत जप्ती करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्यवाही के संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है। थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरीक्षक बलवीर सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम गडरियानपुरवा में आरोपी भरोसा अहिरवार अपने आधिपत्य वाले खेत में बडी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे की खेत कर रहा है।

यह भी पढ़े -जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, १९ को प्रदेश भर में धरना देगी कांग्रेस

थाना प्रभारी धरमपुर ने विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी धरमपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिस टीम में सहायता के लिए बृजपुर थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह के साथ ही बृजपुर थाना पुलिस स्टाफ को शामिल किया गया। धरमपुर तथा बृजपुर थाने की गठित संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की गई और मुखबिर द्वारा बताये सूचना स्थान पर पहुंची तो देखा कि एक खेत में ६०-६५ वर्ष का व्यक्ति बैठा है जो कि पुलिस टीम देखकर भागने लगा जिसकी घेराबंदी करते हुए पुलिस स्टाफ द्वारा उसे पकडकर अभिरक्षा में लिया गया और पूंछताछ की गई जिसने अपना नाम पता बताया। टीम द्वारा संदेही के अधिपत्य की खेत की तलाशी लिए जाने पर खेत में ज्वार जुण्डी एवं अरहर के पेड़ों के साथ-साथ मादक पदार्थ गाँजा के हरे पेड़ लगे होना पाये गये। पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ के छोटे-बड़े कुल 586 हरे पौधे वजनी करीब 03 क्विंटल 33 किलो 100 ग्राम कीमती करीब 16 लाख 65 हजार 500 रूपये के जप्त किये तथा आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े -छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ प्रधानाध्यापक कर रहे हैं खिलवाड़, प्राथमिक शाला फरस्वाहा का मामला

इनके द्वारा की गई कार्यवाही

कार्यवाही में थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, थाना प्रभारी बृजपुर भानु प्रताप सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह, प्यार खां, प्रधान आरक्षक अशोक कुमार, जीतेन्द्र मिश्रा, शिवचरन प्रजापति, प्रदीप हरदेनिया आरक्षक अजय पटेल, अमित यादव, अजीत यादव, ब्रजेश कुमार, रामलखन पटेल, कमलेश प्रजापति, रामनिवास, राकेश बघेल दीपक सोनकिया, महिला आरक्षक सविता, सीमा यादव एवं आरक्षक चालक अखिल शुक्ला का योगदान रहा। 

यह भी पढ़े -जल संकट से उबारने के लिए वन क्षेत्र में कराया गया झिरिया निर्माण, प्राणियों को भी सुगमता से मिल रहा है पीने का पानी

Tags:    

Similar News