12 जनवरी को हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे मोदी - अनुराग ठाकुर

महोत्सव 12 जनवरी को हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे मोदी - अनुराग ठाकुर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-10 13:49 GMT
12 जनवरी को हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे मोदी - अनुराग ठाकुर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में 12 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। युवा महोत्सव में पूरे देश से 7,500 विद्यार्थी भाग लेंगे। यह जानकारी यहां केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। पांच दिनों तक चलने वाले युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में 30 हजार से अधिक युवा शामिल होंगे। इसमें कई प्रतिस्पर्धाएं होंगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जन्मदिवस पर आयोजित होने वाला युवा महोत्सव ऐसे समय में हो रहा है, जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के ‘पंच प्रण’ को देश के युवा ही आगे बढ़ा सकते हैं। आज भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। जी-20 के अंतर्गत यूथ-20 का आयोजन हो रहा है। मंत्री ने कहा कि युवा महोत्सव में मलखम्ब, योग, गटका, कबड्डी जैसे पांच देसी खेलों को भी शामिल किया गया है ताकि आगे चलकर इनको अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जा सकें। आने वाले युवाओं को हम यूथ-20 की जानकारी देंगे। इसका मकसद है कि जब ये युवा अपने राज्यों में वापस जाएं तो यूनिवर्सिटी व स्कूल स्तर पर ‘वाई टॉक्स’ का आयोजन हो। ‘वाई टॉक्स’ के माध्यम से हम जी-20 को जन-जन तक पहुंचाएंगे। युवा महोत्सव के पांचों थीम्स फ्यूचर ऑफ वर्क, इंडस्ट्री एंड 21वीं सेंचुरी स्किल्स, क्लाइमेट चेंज एंड डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट, पीस बल्डिंग एंड रेकन्सीलेशना, शेयर्ड फ्यूचर: यूथ एंड गवर्नेंस और हेल्थ, वेल बीइं एंड स्पोर्ट्स भी इसी से मेल खाते हैं।
 

Tags:    

Similar News