भदनपुर में एक साथ 3 चोरियों के बीच लापता हो गई नाबालिग

सतना भदनपुर में एक साथ 3 चोरियों के बीच लापता हो गई नाबालिग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-14 12:41 GMT
भदनपुर में एक साथ 3 चोरियों के बीच लापता हो गई नाबालिग

डिजिटल डेस्क, सतना। बदेरा थाना अंतर्गत भदनपुर में 11 वर्षीय बालिका के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने से हड़कंप मच गया, तो इसी गांव से तीन घरों में चोरी से लोग सकते में आ गए हैं। पुलिस ने शिकायत मिलते ही अलग-अलग अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, तो एसपी ने एसडीओपी और थाना प्रभारी के साथ मौका-मुआयना करने के बाद जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी है। एसपी आशुतोष गुप्ता के मुताबिक कच्चे घर के अंदर वाले कमरे में बालिका अपने 13 वर्षीय बड़े भाई और 14 वर्षीय बड़ी बहन के साथ एक ही बिस्तर पर सो रही थी, जबकि बाहर वाले कमरे में माता-पिता लेटे थे, मगर नाबालिग के गायब होने की किसी को भनक नहीं लगी।
और तब मचा हड़कंप ---
बुधवार सुबह 6 बजे जब सभी लोग नींद से जागे तो 11 वर्षीय बालिका नहीं मिली। काफी इंतजार और तलाश के बाद जब पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। इस घर से कोई सामान भी चोरी नहीं हुआ। अलबत्ता घर की एक पेटी दरवाजे पर रखी मिली, जिसका पूरा सामान यथावत था। इस मामले में धारा 363 के तहत अपहरण का अपराध दर्ज कर बालिका की तलाश की जा रही है। एसपी के साथ मैहर एसडीओपी लोकेश डाबर और थाना प्रभारी राजश्री रोहित भी भदनपुर पहुंचे थे, जिनके नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई है, तो जांच में सहयोग के लिए अमदरा टीआई राजेन्द्र पाठक और साइबर टीम को भी लगाया गया है तो बालिका की घर वापसी अथवा सूचना देने पर इनाम की घोषणा की गई है।
और ऐसे हुई सगे भाइयों के घरों में चोरी ---
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भदनपुर निवासी नंदू साकेत, दशरथ साकेत और विजय साकेत आपस में सगे भाई हैं, जो रिश्तेदारी में गमी हो जाने के कारण मंगलवार को अपने-अपने घरों में ताला लगाकर परिवार के साथ शोक जताने चले गए थे। इस मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात को घरों के ताले तोड़कर पेटी व आलमारी में रखे सोने-चांदी  के आभूषण सहित नकदी पार कर दी। तीनों परिवारों को डेढ़ लाख से ज्यादा की चपत लगी है। बुधवार सुबह मोहल्ले  के लोगों ने ताले टूटे देखकर फोन पर सूचना दी तो तीनों भाई आनन-फानन वापस आए और पुलिस को सूचना देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।

इनका कहना है ---
तीन घरों में चोरी के मामले में फरियादियों की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है। वहीं नाबालिग के गायब होने पर उसके परिजनों से आवेदन प्राप्त कर अपहरण का मुकद्मा पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News