Mumbai News: सेट हो गया है महाराष्ट्र सरकार का फॉर्मूला? फडणवीस CM, शिंदे और पवार डीसीएम पर मंथन !

  • मुख्यमंत्री पद पर फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड पर छोड़ा गया: बावनकुले
  • राकांपा (अजित) ने अजित पवार को चुना विधायक दल का नेता
  • विधायक बोले अजित बनें सीएम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 14:00 GMT

Mumbai News : महाराष्ट्र में महायुति को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद राज्य में नई सरकार के शपथ ग्रहण पर सस्पेंस बना हुआ है। नई सरकार के गठन को लेकर तीनों ही दलों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। रविवार को राकांपा (अजित) के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें अजित पवार को उनकी पार्टी का विधायक दल का नेता चुन लिया गया। शिवसेना (शिंदे) की पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई गई थी लेकिन खबर लिखे जाने तक बैठक शुरू नहीं हो सकी। खबर है कि दोनों ही पार्टियों के विधायकों ने अजित पवार और एकनाथ शिंदे को सभी अधिकार लेने के लिए स्वतंत्र कर दिया है। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक की और ताजा घटनाक्रम पर चर्चा की। ऐसे में तीनों ही दलों में मुख्यमंत्री पद को लेकर भी रस्साकशी तेज हो गई है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है, ऐसे में संभावना है कि नई सरकार का गठन 26 तारीख से पहले हो जाए।

इससे पहले रविवार को राकांपा (अजित) की विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें अजित गुट के सभी 41 विधायकों ने सर्वसम्मति से अजित पवार को अपने विधायक दल का नेता चुन लिया। इस बैठक में अजित को पार्टी के सभी फैसले लेने के लिए स्वतंत्र कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में कई विधायकों ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने मांग रखी कि महायुति के दलों के सामने अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर मांग रखनी चाहिए। बैठक के बाद अजित गुट के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोकते हुए कहा कि तीनों ही दलों के नेता मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करेंगे लेकिन अजित पवार भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं। क्योंकि हमारा स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है।

विधायक मुंबई बुलाए गए

उधर शिवसेना (शिंदे) के विधायकों को सरकार के गठन को देखते हुए मुंबई बुला लिया गया है। जिन्हें मुंबई के एक पांच सितारा होटल में ठहराया गया है। खबर है कि कुछ विधायकों का मुंबई में घर नहीं होने के चलते उन्हें होटल में ठहराया गया है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने एक मत से फैसला किया है कि राज्य में महायुति की सरकार स्थापना को लेकर सभी फैसले लेने का अधिकार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दे दिया जाए।

सभी दल मिलकर चुनेंगे अपना नेता

उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राव साहब दानवे ने कहा है कि हमने यह चुनाव छोटी पार्टियों के साथ मिलकर जीता है, इसलिए सभी दल विधानसभा के लिए अपना नेता चुनेंगे। इसके बाद महायुति के नेताओं की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर मुहर लगेगी। उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राज्य में भाजपा ने सबसे ज्यादा 132 सीटों पर जीत हासिल की है, लेकिन मुख्यमंत्री पद पर फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड पर छोड़ा गया है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के सभी नेताओं का मानना है कि इस बार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को होना चाहिए।

जस्टिस चंद्रचूड ने सही फैसला दिया होता तो तस्वीर दूसरी होती: संजय राऊत

शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्होंने हमारी पार्टी को लेकर सही निर्णय दिया होता तो आज दूसरा चित्र होता। राऊत ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में शिवसेना (उद्धव) और राकांपा (शरद) को खत्म करने का प्रयास था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि हम नतीजों से निराश नहीं हैं, लेकिन हमें महाराष्ट्र के भविष्य की चिंता है।

Tags:    

Similar News