Panna News: महिला सरपंच ने केन नदी में लगाई छलांग, मडला व बमीठा पुलिस ने बचाया
- महिला सरपंच ने केन नदी में लगाई छलांग
- मडला व बमीठा पुलिस ने बचाया
- पारिवारिक कलह से परेशान होने के कारण आत्महत्या के प्रयास की चर्चा
Panna News: जिले के गुनौर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भुलगवां की महिला सरपंच शीला बाई दहायत पति बाबूलाल दहायत उम्र लगभग 50 वर्ष के द्वारा पारिवारिक कलह से परेशान होने के कारण नेशनल हाईवे-39 पन्ना-छतरपुर रोड पर केन नदी के मडला पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है। बताया गया है कि जैसे ही 24 नवंबर 2024 को शाम लगभग ०4 बजे महिला सरपंच नदीं में कूदी आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पन्ना जिले के मडला थाना और छतरपुर जिले के बमीठा थाना पुलिस को दी जिससे कुछ ही देर में दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मडला थाना पुलिस के द्वारा गांव के नाव वालों और तैराकों को बुलाया गया हालांकि महिला तैरना जानती थी और नदी में कूदने के बाद तैरने लगी थी लेकिन कुछ ही देर में वह थक कर लडखडाने लगी जिससे तैराकों और पुलिस कर्मियों ने महिला को नदी से बाहर निकाला। हालत बिगडने पर चंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। बताया गया है कि महिला सरपंच कुछ समय से पारिवारिक कलह से परेशान थी ऐसी आमजन चर्चा है। फिलहाल महिला का इलाज छतरपुर जिले के चंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। महिला के बयान एवं विवेचना उपरांत ही इस आत्मघाती कदम उठाने की वजह सामने आ सकेगी। अब महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अभी वह सही तरीके से कुछ बता नहीं पा रही हैं।
इनका कहना है
केन नदीं में घरेलू विवाद के चलते महिला द्वारा छलांग लगा लिये जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। थाने से पुलिस बल मौके पर भेजा गया था। महिला तैरना जानती थी चूंकि यह घटना बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत आती है और वहां का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था। चंद्रनगर स्वास्थ्य केन्द्र में महिला को भर्ती कराया गया है, हालत खतरे से बाहर है।
ए.पी. सिंह बघेल, थाना प्रभारी मडला